कंगना रनौत की बातों का पहलाज निहलानी ने दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा- भूल गई हैं स्ट्रगल के दिन!
By मेघना वर्मा | Updated: March 31, 2019 13:23 IST2019-03-31T13:23:59+5:302019-03-31T13:23:59+5:30
पहलाज ने कहा कि कंगना जैसी एक्ट्रेस उन सभी को बदनाम करने में लगी हुई हैं जो बॉलीवुड में अपनी किस्तमत आजमाने आते हैं और उन्हें जो डायरेक्टर या प्रड्यूसर मौका देते हैं।

कंगना रनौत की बातों का पहलाज निहलानी ने दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा- भूल गई हैं स्ट्रगल के दिन!
हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत ने सीबीएफसी के चेयरमैन पहलाज निहलानी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कंगना को सॉफ्ट ब्लू फिल्म का ऑफर दिया था। इस खबर के बात से पूरे बीटाउन के साथ कंगना के फैंस भी सकते हैं। वहीं कंगना के इस बात का जवाब देते हुए पहलाज निहलानी ने बातें कही हैं।
न्यूज एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए पहलान ने कहा, 'सबसे पहली बात, जब भी ऐसा कोई फोटोशूट हो रहा था उस दिन मैं वहां मौजूद नहीं था। कंगना शूट के सेक्रेटरी राकेश नाथ के साथ गई थीं जो माधुरी दीक्षित का भी काम देख रहे थे। तो जो भी कंगना कह रही हैं उन सभी से मेरा कोई नाता नहीं है।'
आगे बोलते हुए पहलाज ने कहा कि दस साल से कंगना रनौत अनुराग बासु को अपना मेंटर मान रही हैं। मगर उनसे पहले कंगना भूल गई हैं कि मैंने ही उन्हें फिल्म आई लव यू बॉस में कास्ट करने के लिए ऑफर दिया था। जिसके लिए वो काफी खुश भी थीं। फिल्म की कहानी बस इतनी सी थी कि एक यंग लड़की थी जो अपने यंग बॉस पर क्रश रखती थी। पहलाज ने बताया कि उस समय बॉस के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया था।
अमिताभ के बाद इस कास्ट के लिए ऋषि कपूर को भी अप्रोच किया गया था। उन्हें स्क्रीप्ट काफी पसंद भी आई थी मगर किसी कारण से वो भी फिल्म नहीं कर पाए। इसके बाद इस फिल्म को फाइनल किया शत्रुघ्न सिन्हा ने।
पहलाज ने बताया कि कंगना ने शत्रुघ्न सिन्हा के अपोजिट काम करने से मना कर दिया था। कंगना ने कहा था, 'कंगना ने कहा था कि जरीना वाहाजी ने उनको ऐसा करने से मना किया था।' पहलाज ने कहीं भी सूरज पंचोली का नाम नहीं लिया।
पहलाज ने आगे कहा कि कंगना जैसी एक्ट्रेस उन सभी को बदनाम करने में लगी हुई हैं जो बॉलीवुड में अपनी किस्तमत आजमाने आते हैं और उन्हें जो डायरेक्टर या प्रड्यूसर मौका देते हैं। अपनी सफलता के बाद कंगना अपने स्ट्रगल के दिनों को भूल गई हैं। कुछ ऐसे पहलाज ने अपनी बात को कंडक्ट किया।
