पहलाज निहलानी की फिल्म पर चली सेंसर की कैंची, 'रंगीला राजा' में CBFC ने सुझाए 20 कट, बॉम्बे HC पहुंचे पूर्व अध्यक्ष
By धीरज पाल | Updated: November 5, 2018 17:14 IST2018-11-05T17:14:48+5:302018-11-05T17:14:48+5:30
सेंसर बोर्ड ने निर्देशक पहलाज निहलानी की आने वाली फिल्म 'रंगीला राजा' पर अपनी कैंची चला दी है।

पहलाज निहलानी की फिल्म पर चली सेंसर की कैंची, 'रंगीला राजा' में CBFC ने सुझाए 20 कट, बॉम्बे HC पहुंचे पूर्व अध्यक्ष
सेंसर बोर्ड ने निर्देशक पहलाज निहलानी की आने वाली फिल्म 'रंगीला राजा' पर अपनी कैंची चला दी है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में 20 कट लगाए हैं। सेंसर बोर्ड के इस रवैये से नाराज पहलाज निहलानी बांबे हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। इस फिल्म में लगे कट को लेकर पहलाज निहलानी कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट में बता दें कि पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।
Former Censor Board Chief Pahlaj Nihalani files a plea in Bombay High Court against Censor Board after it reportedly suggested around 20 cuts in his upcoming movie 'Rangeela Raja' (file pic) pic.twitter.com/RhXqE0vpwq
— ANI (@ANI) November 5, 2018
पहलाज निहलानी ने इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी फिल्म पर जिस तरह से सेंसर बोर्ड ने फीडबैक दिया है, वह निराशाजनक है। मैं ऐसी फिल्में नहीं करता हूं जिन पर सेंसर को आपत्ति हो। अपने कार्यकाल के दौरान पहलाज निहलानी पर काफी विवादित में रहे हैं। उन्होंने फिल्म उड़ता पंजाब पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद काफी विवाद हुआ था।
My film was reviewed 40 days after applying. I was going to release my film on Nov 8. Thugs of Hindostan had applied 20 days after me. Prasoon Joshi&Aamir Khan are good friends, so they were given preference. The cuts suggested for my film violate CBFC guidelines: Pahlaj Nihalani pic.twitter.com/5FcfYsEUwN
— ANI (@ANI) November 5, 2018
बता दें कि पहलाज निहलानी फिल्म रंगीला राजा लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में गोविंदा 25 साल बाद प्रड्यूसर पहलाज निहलानी के फिल्म में नजर आएंगे। पहलाज निहलानी गोविंदा को लेकर फिल्म 'इल्जाम', 'शोला और शबनम' और 'आंखें' जैसी फिल्म प्रड्यूस किया था। इसके बाद वो रंगीला राजा से दोबारा वापसी कर रहे हैं।