पहलाज निहलानी की फिल्म पर चली सेंसर की कैंची, 'रंगीला राजा' में CBFC ने सुझाए 20 कट, बॉम्‍बे HC पहुंचे पूर्व अध्यक्ष

By धीरज पाल | Updated: November 5, 2018 17:14 IST2018-11-05T17:14:48+5:302018-11-05T17:14:48+5:30

सेंसर बोर्ड ने निर्देशक पहलाज निहलानी की आने वाली फिल्म 'रंगीला राजा' पर अपनी कैंची चला दी है।

Pahlaj Nihalani files a plea in Bombay High Court against Censor Board 20 cuts in 'Rangeela Raja' | पहलाज निहलानी की फिल्म पर चली सेंसर की कैंची, 'रंगीला राजा' में CBFC ने सुझाए 20 कट, बॉम्‍बे HC पहुंचे पूर्व अध्यक्ष

पहलाज निहलानी की फिल्म पर चली सेंसर की कैंची, 'रंगीला राजा' में CBFC ने सुझाए 20 कट, बॉम्‍बे HC पहुंचे पूर्व अध्यक्ष

सेंसर बोर्ड ने निर्देशक पहलाज निहलानी की आने वाली फिल्म 'रंगीला राजा' पर अपनी कैंची चला दी है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में 20 कट लगाए हैं। सेंसर बोर्ड के इस रवैये से नाराज पहलाज निहलानी बांबे हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। इस फिल्म में लगे कट को लेकर पहलाज निहलानी कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट में बता दें कि पहलाज निहलानी  सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। 


पहलाज निहलानी ने इस बारे में  मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी फिल्म पर जिस तरह से सेंसर बोर्ड ने फीडबैक दिया है, वह निराशाजनक है। मैं ऐसी फिल्में नहीं करता हूं जिन पर सेंसर को आपत्ति हो। अपने कार्यकाल के दौरान पहलाज निहलानी पर काफी विवादित में रहे हैं। उन्होंने फिल्म उड़ता पंजाब पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद काफी विवाद हुआ था।  



बता दें कि पहलाज निहलानी फिल्म रंगीला राजा लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में गोविंदा  25 साल बाद प्रड्यूसर पहलाज निहलानी के फिल्म में नजर आएंगे। पहलाज निहलानी गोविंदा को लेकर फिल्म 'इल्जाम', 'शोला और शबनम' और 'आंखें' जैसी फिल्म प्रड्यूस किया था। इसके बाद वो रंगीला राजा से दोबारा वापसी कर रहे हैं।

 

Web Title: Pahlaj Nihalani files a plea in Bombay High Court against Censor Board 20 cuts in 'Rangeela Raja'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे