पद्मावत: गुजरात में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी, हिंसक भीड़ ने मॉल में की तोड़फोड़

By भारती द्विवेदी | Updated: January 24, 2018 00:06 IST2018-01-23T23:23:06+5:302018-01-24T00:06:25+5:30

भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

Padmavat Row : Violent mob ignores SC order in Gujarat and destroys mall | पद्मावत: गुजरात में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी, हिंसक भीड़ ने मॉल में की तोड़फोड़

पद्मावत: गुजरात में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी, हिंसक भीड़ ने मॉल में की तोड़फोड़

फिल्म 'पद्मावत' को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जमकर अनदेखी की जा रही है। गुजरात के अहमदाबाद मेमनगर में फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में मॉल में और दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। साथ ही हिंसक भीड़ ने गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।  भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।


मॉल के मैनेजर राकेश महेता ने कहा- 'हमने मॉल के बाहर बोर्ड लगा रखा था, जिस पर लिखा था कि हम फिल्म की नहीं दिखाएंगे। इसके बाद भी लोगों ने तोड़फोड़ की। '

गौरतलब है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र के मॉल केसल में कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग और तोड़फोड़ की थी। राजस्थान का स्थानीय संगठन राजपूत करणी सेना इस फिल्म का विरोध कर रही है। सेना का आरोप है कि फिल्म में रानी पद्मावती का अपमान किया गया है। 

फिल्म पर मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और बिहार सरकार ने बैन लगाया था। फिल्म पर लगे बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को फटकार लगाते हुए बैन हटा दी थी। लेकिन करणी सेना का विरोध अभी तक चल रहा है जिसके कारण फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर थि‍एटर मालिक डरे हुए हैं। यहां तक की करणी सेना ने हरियाणा के गुरुगाम में वहां के थि‍एटर मालि‍कों को फिल्म ना दिखाए जाने को लेकर पर्चे बांटे हैं।

 

Web Title: Padmavat Row : Violent mob ignores SC order in Gujarat and destroys mall

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे