अखबार में फिल्म 'पद्मावत' के एक पन्ने के विज्ञापन में प्रोड्यूसर ने क्या दी सफाई, पढ़े

By भारती द्विवेदी | Published: January 15, 2018 07:22 PM2018-01-15T19:22:14+5:302018-01-15T19:46:43+5:30

फिल्म 'पद्मावत' के लिए निर्माता-निर्देशक नए सिरे से कर रहे हैं प्रचार-प्रसार।

Padmavat Producers clarify their stand via ads in newspapers | अखबार में फिल्म 'पद्मावत' के एक पन्ने के विज्ञापन में प्रोड्यूसर ने क्या दी सफाई, पढ़े

अखबार में फिल्म 'पद्मावत' के एक पन्ने के विज्ञापन में प्रोड्यूसर ने क्या दी सफाई, पढ़े

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' (पहले पद्मावती) पर लगा ग्रहण लगभग-लगभग हटता दिख रहा है। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के स्टार कास्ट ने भी नए सिरे से फिल्म का प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है। शहिद कपूर और दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करके नई डेट का ऐलान किया है। फिल्म के पुराने ट्रेलर को ही थोड़ा एडिट करके नाम और डेट भी चेंज कर दिया गया है। 
 
फिल्म के प्रोड्यूसर ने भी अखबारों के जरिए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। आज अखबार में आए एक पन्ने के इस विज्ञापन में नई डेट के साथ ही कुछ और बातें भी लिखी हुई हैं। एक पन्ने के विज्ञापन के जरिए इस बात का खंडन किया गया है कि इस फिल्म में रानी पद्मावती और खिलजी के बीच कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं फिल्माया गया है।

पढ़िए विज्ञापन में क्या लिखा गया है

- फिल्म महाकाव्य 'पद्मावत' पर आधारित है, जिसकी रचना सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी ने की थी, जो कल्पना पर आधारित है।

- फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी व रानी पद्मावती के बीच कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं फिल्माया गया है।

- हमने यह फिल्म राजपूतों की वीरता, विरासत व साहस की प्रसिद्धि के लिए बनाई है।

- फिल्म रानी पद्मावती को पूरे सम्मान के साथ प्रदर्शित करती है और किसी भी तरीके से उनके चरित्र या उनकी छवि को धूमिल नहीं करती है।

- फिल्म को सीबीएफसी द्वारा सिर्फ 5 संशोधनों के साथ मंजूरी दी गई और इसे भारत में A/U प्रमाण-पत्र के साथ आधिकारिक रूप से स्वीकृति दी गई है।

- फिल्म में आगे कोई कट या संशोधन नहीं है।

- हम सरकारी अधिकारियों, सीबीएफसी, फिल्म बिरादरी और अपने प्रशंसकों के समर्थन के लिए उनके अभारी हैं।

Web Title: Padmavat Producers clarify their stand via ads in newspapers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे