राजस्थान हाईकोर्ट के लिए होगी पद्मावत की स्पेशल स्क्रीनिंग, फैसला लेने से पहले जज देखेंगें फिल्म

By स्वाति सिंह | Updated: February 3, 2018 09:59 IST2018-02-03T09:42:48+5:302018-02-03T09:59:08+5:30

25 जनवरी को रिलीज हुई पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर अब तक 166 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

‘Padmaavat’ Special screening for Rajasthan HighCourt | राजस्थान हाईकोर्ट के लिए होगी पद्मावत की स्पेशल स्क्रीनिंग, फैसला लेने से पहले जज देखेंगें फिल्म

राजस्थान हाईकोर्ट के लिए होगी पद्मावत की स्पेशल स्क्रीनिंग, फैसला लेने से पहले जज देखेंगें फिल्म

राजस्थान में सोमवार (पाँच फ़रवरी) को संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई है। जोधपुर में इस मामले की सुनवाई कर रहे हाईकोर्ट के जज संदीप मेहता को पद्मावत दिखाई जाएगी। हाई कोर्ट फिल्म के दो मुख्य कलाकारों के खिलाफ दर्ज करायी गयी शिकायत पर सुनवाई चल रही है। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को पूरे देश में रिलीज हुई थी। राजस्थान के संगठन राजपूत करणी सेना ने फिल्म के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन किए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 166 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

वीरेंद्र सिंह और नागपाल सिंह दोनों ने मिलकर दीदवाना थाने में यह केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है।  उन्होंने यह भी कहा था कि इस फिल्म के द्वारा राजपूत महारानी पद्मावती की छवि खराब की गई है।  

फिल्म निर्देशक भंसाली ने पिछले साल मार्च में ही इस मामले को खत्म करने के लिए सुनवाई कर रहे जज से फिल्म देखने का आग्रह किया था।  उस समय अदालत ने प्राथमिकी पर रोक लगाते हुए जांच जारी रखने की अनुमति दी थी।

इस मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को जस्टिस मेहता ने कहा कि फिल्म को देखे बगैर तय नहीं कर सकते कि इससे धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत हो रही हैं या नहीं। इसके बाद ही फिल्म पद्मावत की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने की बात कही गई।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट और सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद भी फिल्म राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में रिलीज नहीं हो पाई है। पद्मावत के विरोध में कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

इससे पहले फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर सेंसर बोर्ड ने तीन इतिहासकारों की भी राय ली थी। बोर्ड ने जयपुर के इतिहासकारों की राय जानने के लिये उन्हें आमंत्रित किया है था। फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के बारे समीक्षा करने के लिए सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने इन्हें आमंत्रित किया था। इसके बाद फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत रखा गया। वहीं, फिल्म को लेकर कहा गया कि इसमें पांच बदलाव किए गए।

Web Title: ‘Padmaavat’ Special screening for Rajasthan HighCourt

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे