पद्मावत: अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके सरकार को लगाई फटकार, लोगों ने ट्रोल करने की कोशिश की
By भारती द्विवेदी | Updated: January 24, 2018 21:40 IST2018-01-24T21:05:16+5:302018-01-24T21:40:51+5:30
राजस्थान, गुजरात से उठा ये प्रदर्शन अब गुडगांव तक पहुंच गया है। हिंसक भीड़ ने स्कूल बस पर हमला कर दिया है।

पद्मावत: अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके सरकार को लगाई फटकार, लोगों ने ट्रोल करने की कोशिश की
25 जनवरी को फिल्म 'पद्मावत' रिलीज होने वाली है। लेकिन इस फिल्म पर विवाद खत्म होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही राजस्थान, गुजरात समेत कई जगहों पर लोग हिंसक प्रदर्शन पर उतारू हो गए हैं। राजस्थान, गुजरात से उठा ये प्रदर्शन अब गुडगांव तक पहुंच गया है। हिंसक भीड़ ने स्कूल बस पर हमला कर दिया है।
फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। केजरीवाल ने इस मुद्दे पर 2 अलग-अलग ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में वो लिखते हैं- 'अगर सारी राज्य सरकारें, केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट मिलकर एक फिल्म रिलीज नहीं करा सकते और सेफ्ली रन नहीं करा सकते तो कैसे आएगा निवेश? इसमें तो लोकल इंवेस्टर भी इंवेस्ट करने में संकोच करेंगे।'
If all state govts, central govt and SC together cannot get one movie released and run safely, how can we expect investments to flow in? Forget FDI, even local investors wud feel hesitant. Not gud for already dwindling economy. Bad for jobs
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 24, 2018
गुडगांव में स्कूली बस पर हुए हमले पर ट्वीट करते हुए केजरीवाल लिखते हैं-'ये बहुत शर्मनाक है। सबसे बुरा तो ये है कि सरकारें अपनी नाकामी के कारण इसको बढ़ाव दे रही हैं।'
Utterly shameful. More disgusting is the complicity of those govts who r allowing it thro their inaction https://t.co/zLfsnpN39e
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 24, 2018
पद्मावत पर सरकार के खिलाफ दिल्ली सीएम के इस ट्वीट को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है। एमएलए अंबानी अकाउंट ने केजरीवाल को बैक टू बैक तीन-चार रिफ्लाई किया है। जिसमें वो लिखते हैं-' सही है सर। आपको तो अभी रिव्यू देना है।'
राम जेठमलानी अकांउट से लिखा गया है- 'भाई तू दिल्ली देख।'
Bhai tu Delhi dekh baaki apni states dekh lege.
— Ram Jethmalani (@Ram_Jethmalani_) January 24, 2018
वहीं कृष्णा नाम के एक यूजर ने लिखा है- 'दिल्ली तो संभलती नहीं है, चले हैं ज्ञान देने।'
तेरी तो...
— Krishna🇮🇳🚩🕉️ (@krishnacomedian) January 24, 2018
खुद की दिल्ली तो संभालती नही
चले है चाणक्य बन के ज्ञान पेलने😈😈
जा पहले हिंदी लिखना सीख ले 😂😂😹😹🙏
बड़े आए #पद्मावत का समर्थन करने वाले
हिम्मत है तो इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स को रिलीज कराओ
😂😂
करतब न करनी रायता झाऊआ भर 😹😹https://t.co/PvGNvDCyok
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पर पिछले कई महीनों से विवाद मचा हुआ है। राजपूत करणी सेना ने सबसे पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली की पिटाई की थी। उसके बाद से लगातार फिल्म रिलीज पर रोक लगाने के लिए प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सेंसर बोर्ड से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने फिल्म रिलीज की अनुमति दी लेकिन करणी सेना कानून का मखौल उड़ाते हुए लगातार रिलीज का विरोध कर रही है।
