सीरीज पाताल लोक का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, गुनाह से भरी ये दुनिया कर देगी आपको हैरान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 5, 2020 11:23 IST2020-05-05T11:23:00+5:302020-05-05T11:23:00+5:30

पाताल लोक में जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी, गुल पनाग समेत कई अन्य दमदार कलाकार नजर आने जा रहे हैं, इसका ट्रेलर आपके रौंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है

paatal lok trailer jaideep ahlawat abhishek banrjee anushka sharma | सीरीज पाताल लोक का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, गुनाह से भरी ये दुनिया कर देगी आपको हैरान

सीरीज पाताल लोक का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, गुनाह से भरी ये दुनिया कर देगी आपको हैरान

Highlightsअनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स में बने वेब सीरीज पाताल लोक (Paatal Lok) को लेकर एक काफी समय से चर्चा चल रही थीपाताल लोक का अब ट्रेलर रिलीज हो गया है

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स में बने वेब सीरीज पाताल लोक (Paatal Lok) को लेकर एक काफी समय से चर्चा चल रही थी। ऐसे में अब इसका दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अनुष्का इस वेब सीरीज से बतौर प्रोड्यूसर ही जुड़ी हैं। ट्रेलर काफी तारीके काबिल है।

कुल तीन मिनट के इस ट्रेलर में क्राइम की बेहद दर्दनाक और भयानक कहानी दिख रही है। ये वेब सीरीज पूरी तरह से सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें क्राइम ड्रामे को पेश करती है। इस सीरीज में जयदीप अहलावात एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं ।इसके अलावा नीरज काबी और अभिषेक बनर्जी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

इस ट्रेलर की शुरुआत होती है जयदीप अहलावत की आवाज के साथ होती है जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि इस दुनिया में तीन लोक होते हैं। पहला स्वर्ग लोक जिसमें अमीर लोग रहते हैं, उसके बाद आता है धरती लोक, जिसमें आम लोग रहते हैं। फिर आता है पाताल लोक, जिसमें रहते हैं कीड़े। कई बार ये कीड़े पाताल लोक से धरती लोक तक आ जाते हैं और फिर उन्हें खत्म करने के लिए आम आदमी को आगे आना पड़ता है।

ट्रेलर में एक साइको किलर विशाल त्यागी की कहानी दिख रही है, इसका किरदार अभिषेक बनर्जी निभा रहे हैं। विशाल त्यागी जो हाथोदा त्यागी के रूप में जाना जाता। अभिषेक के कई सीन आपको अंदर तक हिला कर रख देंगे। वह बहुत मार्मिक तरीके से हत्या करता नजर आ रहा है। विशाल अब तक 30 करीब मर्डर कर चुका है पुलिस से बच जाता है। अब इस क्रिमिनल को पकड़ने का जिम्मा जयदीप को दिया गया है जिस पर इस केस को लेकर काफी प्रेशर है। ये वेबसीरीज 15 मई को पर्दे पर रिलीज होगी।

Web Title: paatal lok trailer jaideep ahlawat abhishek banrjee anushka sharma

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे