Oscars 2025: हिंदी में कहा- आप में से जो लोग भारत से देख रहे हैं, नमस्कार?, मेजबान कॉनन ओ ब्रायन को फैंस कर रहे तारीफ, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2025 10:34 IST2025-03-03T10:33:27+5:302025-03-03T10:34:06+5:30

Oscars 2025: आप में से जो लोग भारत से देख रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत के लोगों को नमस्कार।

Oscars 2025 Namaskar Video Of Host Conan O'Brien Greeting Indian Fans In Hindi Is Crazy Viral Said in Hindi you watching India Fans watch video | Oscars 2025: हिंदी में कहा- आप में से जो लोग भारत से देख रहे हैं, नमस्कार?, मेजबान कॉनन ओ ब्रायन को फैंस कर रहे तारीफ, देखें वीडियो

file photo

Highlightsसर्वश्रेष्ठ प्रयास के लिए ऑस्कर के हकदार हैं! अच्छी कोशिश की।विचारशील आभार दिखाते हुए ऑस्कर समारोह की शुरुआत की। सोशल मीडिया के एक अन्य ‘यूजर’ ने कहा, ‘‘...यह हिंदी नहीं थी।’’ 

Oscars 2025: ऑस्कर 2025 पुरस्कार समारोह के भारतीय दर्शक उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब मेजबान कॉनन ओ ब्रायन ने अमेरिका में लॉस एंजिलिस के ‘डॉल्बी थिएटर’ से हिंदी में उनका अभिवादन किया। इस बार 97वें अकादमी पुरस्कार का भारत में ‘जियोहॉटस्टार’ और टीवी चैनल ‘स्टार प्लस’ पर सीधा प्रसारण हुआ। ऑस्कर की पहली बार मेजबानी कर रहे ओ’ब्रायन ने कार्यक्रम की शुरुआत में भारतीय दर्शकों को संबोधित करते हुए हिंदी में कहा, ‘‘आप में से जो लोग भारत से देख रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत के लोगों को नमस्कार।


वहां सुबह हो चुकी है तो मुझे उम्मीद है कि नाश्ते के साथ वे ऑस्कर समारोह देख रहे हैं।’’ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कई लोगों ने हिंदी बोलने की कोशिश करने पर ओ'ब्रायन की प्रशंसा की। एक ‘यूजर’ ने कहा, ‘‘कॉनन ओ'ब्रायन विदेशी भाषा में बोलने के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के लिए ऑस्कर के हकदार हैं! अच्छी कोशिश की।’’

  

एक अन्य ने लिखा, ‘‘कॉनन ओ’ब्रायन ने भारत के प्रति विचारशील आभार दिखाते हुए ऑस्कर समारोह की शुरुआत की। भारत में दर्शकों से जुड़ने के लिए उन्होंने हिंदी में बात की।’’ हालांकि कुछ लोग इससे खुश नहीं दिखे। सोशल मीडिया पर एक आलोचक ने लिखा, ‘‘अच्छा प्रयास है, लेकिन सच कहूं तो कॉनन ने हिंदी अभिवादन को पूरी तरह से खराब कर दिया है।’’ सोशल मीडिया के एक अन्य ‘यूजर’ ने कहा, ‘‘...यह हिंदी नहीं थी।’’ 

Web Title: Oscars 2025 Namaskar Video Of Host Conan O'Brien Greeting Indian Fans In Hindi Is Crazy Viral Said in Hindi you watching India Fans watch video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे