चीन से फैला कोरोना वायरस आज दुनियाभर में फैल चुका है। इस बीमारी के कारण अब तक हजारों लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा हुआ है। लोग तरह तरह के पोस्ट इसको लेकर कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी हाल ही में कोरोना वायरस को लेकर एक मीम शेयर किया है।
मलाइका ने इस मीम के जरिए बताया है कि अब एयरपोर्ट लुक भी काफी बदल चुका है और अब लोग खुदको पूरी तरह से ढककर चल रहे हैं। कोरोना ने भारत में भी दस्तक दे दी है। दिल्ली तेलंगाना में इसके प्रूफ मिले हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों ने कमर कस ली है
वहीं, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टा-स्टोरी पर ये मीम शेयर किया किया है। जिसमें कॉमिक ढंग से एयरपोर्ट फैशन 2019 और एयरपोर्ट फैशन 2020 का फर्क बताया गया है। ये मीम तेजी से वायरल हो रहा है। इस मीम में दिखाया गया है कि एक लड़की पहले स्टाइलिश लुक में नजर आ रही होती है तो दूसरी पूरी तरह से खुद को पैक नजर आ रही होती है।
भारत में अब तक मिले कोरोना वायरस से छह केस
भारत में छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें दिल्ली (1), तेलंगाना (1), केरल (3) और जयपुर (1) में ये मामला सामने आया है। केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोग चीन के वुहान शहर से आए थे। वहीं दिल्ली में संक्रमित व्यक्ति हाल में इटली से लौटा था। तेलंगाना में संक्रमित व्यक्ति दुबई से वापस आया है जबकि जयपुर में इटली का एक पर्यटक संक्रमित हैं।