एक दिन आपको मुझपर गर्व होगा, एनसीबी अधिकारियों से आर्यन खान ने इस बात का किया वादा

By अनिल शर्मा | Published: October 18, 2021 08:44 AM2021-10-18T08:44:41+5:302021-10-18T08:54:00+5:30

आर्यन खान ने एनसीबी से बातचीत के दौरान कहा कि ‘मैं एक दिन कुछ ऐसा जरूर करूंगा, जिससे आप सबको मुझपर गर्व होगा’। आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई के सेशंस कोर्ट में 20 अक्टूबर को फिर से सुनवाई होगी...

One day you will be proud of me aryan Khan promises to ncb officials during counseling | एक दिन आपको मुझपर गर्व होगा, एनसीबी अधिकारियों से आर्यन खान ने इस बात का किया वादा

एक दिन आपको मुझपर गर्व होगा, एनसीबी अधिकारियों से आर्यन खान ने इस बात का किया वादा

Highlightsआर्यन ने कहा, जब जेल से बाहर निकेलेंगे तो वो कमजोर लोगों और गरीबों की मदद करेंगेआर्यन खान को 2 अक्टूबर को क्रूज़ ड्रग्स पार्टी से NCB ने गिरफतार किया था

ड्रग्स मामले में जेले में बंद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सुनवाई दो दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को होनी है। वे इस वक्त आर्थर रोड जेल में बंद हैं और ठीक से खाना-पीना भी नहीं हो पार रहा है। इस बात की जेल अधिकारियों ने चिंता जाहिर की थी। वहीं उनके इस काम से उनके परिवार की भी दुनिया में बदनामी हो रही है। अब इन सब के बीच आर्यन खान का एक बड़ा बयान सामने आया है जहा आर्यन खान ने कॉउंसलिंग के दौरान एनसीबी अधिकारियों से कहा है कि वह आगे कुछ ऐसा करेंगे जिससे लोगों को उनपर गर्व होगा।

आर्यन ने कहा है की मैं भविष्य में एक अच्छे नागरिक के तौर पे काम करूंगा और समाजसेवा करूंगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ आर्यन खान की काउंसलिंग की थी। अपनी इस काउंसलिंग के दौरान आर्यन खान ने एनसीबी से कहा कि वो जब जेल से बाहर निकेलेंगे तो वो कमजोर लोगों और गरीबों की मदद करेंगे। आर्यन ने इस दौरान एनसीबी से ये वादा भी किया कि वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे वो चर्चा में आएं।

आर्यन खान ने एनसीबी से बातचीत के दौरान कहा कि ‘मैं एक दिन कुछ ऐसा जरूर करूंगा, जिससे आप सबको मुझपर गर्व होगा’। आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई के सेशंस कोर्ट में 20 अक्टूबर को फिर से सुनवाई होगी। बता दें कि आर्यन खान की ओर से अमित देसाई और सतीश मानशिंदे, जबकि एनसीबी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने दलीलें पेश की थीं।

गौरतलब है कि किंग खान (King Khan) के बेटे आर्यन खान को 2 अक्टूबर को क्रूज़ ड्रग्स पार्टी से NCB ने गिरफतार किया था। वही पूछताछ के दौरान आर्यन खान ने ये बात भी कबूली है की वो पिछले 4 साल से ड्रग्स का सेवन किया करते थे। हालांकि आर्यन के वकील ने इससे इनकार किया। 

Web Title: One day you will be proud of me aryan Khan promises to ncb officials during counseling

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे