दुखद: मशहूर सिंगर नितिन बाली की सड़क हादसे में हुई मौत
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 10, 2018 09:08 IST2018-10-10T08:51:11+5:302018-10-10T09:08:03+5:30
Singer Nitin Bali Died in Road Accident (सिंगर नितिन बाली निधन): फिल्म 'कलाकार' के सुपरहिट गाने 'नीले-नीले अंबर' पर के रिमिक्स से हिट हुए सिंगर नितिन बाली की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

Singer Nitin Bali Died in Road Accident|सिंगर नितिन बाली निधन
90 के दशक के प्रसिद्ध गायक नितिन बाली ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म 'कलाकार' के सुपरहिट गाने 'नीले-नीले अंबर' पर के रिमिक्स से हिट हुए सिंगर नितिन बाली की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
टीवी की मशहूर ऐक्ट्रेस रोमा बाली उनकी पत्नी हैं। खबर के अनुसार हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल से घर आने के बाद उनकी मौत हुई। ये हादसा सोमवार को उस वक्त हुआ जब वह मलाड से बोरीवली अपने घर जा रहे थे और अचानक उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।
जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनके चेहरे पर लगी चोटों को इलाज किया गया। इसके बाद उन्हें घर ले आया गया। कहा जा रहा है कि घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद नितिन बाली को खून की उल्टियां होने लगीं।
उनका बीपी गिर गया और दिल की धड़कन अनियमित हो गई, जिसके बाद वह बेहोश हो गए। जिसके बाद अस्पताल में उनको मृत घोषित कर दिया गया। सिंगर नितिन बाली का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा।