रोंगटे खड़े करने वाला है अनुष्का की फिल्म 'परी' का टीजर, कमजोर दिल वाले ना देखें!
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 7, 2018 19:09 IST2018-02-07T19:08:52+5:302018-02-07T19:09:46+5:30
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' अपने पहले पोस्टर से ही सुर्खियों में है। फिल्म का एक और टीजर फैंस के लिए आज रिलीज कर दिया गया है। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि अनु्ष्का लोगों को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।

रोंगटे खड़े करने वाला है अनुष्का की फिल्म 'परी' का टीजर, कमजोर दिल वाले ना देखें!
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' अपने पहले पोस्टर से ही सुर्खियों में है। फिल्म का एक और टीजर फैंस के लिए आज रिलीज कर दिया गया है। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि अनु्ष्का लोगों को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।
ये टीजर बेहद डरावना है। वहीं, टीजर देखकर इतना डर लग रहा है, तो जब ट्रेलर रिलीज होगा तब क्या होगा।आपको एक डरावना सा घर नजर आएगा और जैसे ही इस घर की लाइट बंद होती है, आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि अब समय आ चुका है कि आप अपने डर का सामना करें। अनुष्का फिल्म में बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आएंगी।
Here’s a REMINDER. This is not a fairytale. #PariTeaserhttps://t.co/iKRwkYDZot@paramspeak@OfficialCSFilms@kriarj@poojafilms
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) 7 February 2018
भूतों पर अनुष्का की ये दूसरी फिल्म है, इससे पहले वो 'फिल्लौरी' में भी भूतनी के रोल में दिखी थीं। टीजर को देखकर कहानी का तो पता नहीं लगा रहा है लेकिन ये फैंस के लिए खासा दिलचस्प होने वाली है।
Here’s a REMINDER. This is not a fairytale. #PariTeaser@AnushkaSharma@OfficialCSFilms
— Virat Kohli (@imVkohli) 7 February 2018
Love it ♥️ pic.twitter.com/QbSxPxgMP5
इतना ही नहीं टीजर को खुद विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है। इस फिल्म में अनुष्का के अलावा परमब्रता चटर्जी और रजत कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में है। फिल्म 2 मार्च तो सिनेमाघरों में आएगी।