ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 इन दिनों काफी चर्चा में है। रविवार को फिल्म का पहला पोस्ट जारी किया गया था। वहीं सोमवार को एक बार फिर से सुपर 30 का दूसरा पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में भी ऋतिक रोशन अलग ही अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
इस पोस्टर में ऋतिक सभी बच्चों के साथ बारिश में भीगते हुए दिख रहे हैं। पहले पोस्टर में भी ऋतिक रोशन बेहद हैंडसम लग रहे हैं। बारिश के बीच वो भीगते हुए दिख रहे हैं। वहीं पोस्टर में बच्चों का झुंड भी है जो खुशी से चीखता दिख रहा है। पहले पोस्टर को ध्यान से देंखेंगे तो आपको लेफ्ट कॉर्नर और राइट कॉर्नर पर मैथ्स के इक्वेशन और डायग्राम्स दिखाई देंगे। जो फिल्म की कुछ कहानी को बयां करता है।
4 जून को आएगा ट्रेलर
तमाम विवादों से घिरी इस फिल्म की आधिकारिक तौर पर रिलीज डेट को भी जारी कर दिया गया है। ऋतिक रोशन की ये फिल्म आगामी 12 जुलाई को रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर चार जून को रिलीज किया जाना है।
ऋतिक रोशन ने इस पोस्ट को शेयर करेत हुए लिखा, मिसाल बनो...हकदार बनो...उनका ये कैप्शन ही बेहद मोटिवेशनल है। फिल्म से भी लोग ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं।
वहीं खास बात ये है कि फिल्म के क्रेटिड्स में बतौर डायरेक्टर विकास बहल का नाम लिखा गया है। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि विकास पर मीटू का मामला दर्ज किया गया था। जिससे उन्हें अब राहत मिल गई है। शिकायत के बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था। मगर अब उन्हें वापिस फिल्म का पूरा क्रेडिट दिया जाएगा।
विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का ममला दर्ज किया गया था। पिंकविला ने मुंबई मिरर के हवाले से बताया है कि रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने विकास पर लगे सभी आरोपों पर एक फुल स्केल इंक्वाइरी की। इसके बाद इंटरनल इंक्वाइरी कमेटी ने इस बात का ऐलान किया कि वे अब डायरेक्टर को इस मामले से बरी किया है।