नेटफ्लिक्स ने किया बड़ा धमाका, फैंस के मनोरंजन के लिए 17 नई सीरीज और फिल्में होगीं पेश- लूडो से लेकर कारगिल गर्ल तक लिस्ट में शामिल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 16, 2020 14:02 IST2020-07-16T12:04:16+5:302020-07-16T14:02:29+5:30

Netflix Upcoming movie and web series List: 17 नई फ़िल्में और वेब सीरीज़ के बारें में नेटफ्लिक्स ने बताया है। इसमें अनुराग कश्यप की एके वर्सेस एके से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी रात अकेली तक शामिल है।

Netflix releases roster of 17 titles arriving soon: Raat Akeli Hai, Ludo, A Suitable Boy, Class of 83, The Kargil Girl and more | नेटफ्लिक्स ने किया बड़ा धमाका, फैंस के मनोरंजन के लिए 17 नई सीरीज और फिल्में होगीं पेश- लूडो से लेकर कारगिल गर्ल तक लिस्ट में शामिल

नेटफ्लिक्स करने वाला फैंस का जमकर मनोरंजन (फाइल फोटो)

Highlightsऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म्स की दुनिया में पिछले कुछ समय से अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार अपनी नई नई घोषणाएं कर रहे हैंइसी बीच नेटफ्लिक्स ने बड़ा धमाला किया है

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म्स की दुनिया में पिछले कुछ समय से अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार अपनी नई नई घोषणाएं कर रहे हैं और फैंस इन प्लेटफॉर्म की तरफ आकर्षित भी हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच नेटफ्लिक्स ने बड़ा धमाला किया है। एक या दो नहीं नेटफ्लिक्स ने 17 नई फिल्मों और बेवसीरीज की घोषणा की है। ये जानकर फैंस हैरान रह गए हैं।

1-गुंजन सक्सेना- जाह्नवी कपूर स्टार इस फ़िल्म को लेकर नेटफ्लिक्स ने हाल ही में घोषणा की थी। कारगिल  गर्ल गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित इस फ़िल्म को करण जौहर ने बनाया है। यह 15 अगस्त रिलीज़ होने वाली है। 

2.तोड़बाज़- नेटफ्लिक्स  के जरिए संजय दत्त भी ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। संजय की फिल्म तोड़बाज अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।  फिल्म में संजय के अलावा नरगिस फाखरी भी नजर आने  वाली हैं।

3. डॉली किटी और वो चमकते सितारे- डॉली किटी और वो चमकते सितारे में कोंकण सेन और भूमि पेडनेकर की जोड़ी देखने को मिलेगी।  फिल्म  दो मिडिल क्लास लड़कियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस फ़िल्म को एकता कपूर ने निर्देशित किया है।

4. रात अकेली है- नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर धमाका करने वाले हैं। इस फ़िल्म में नवाजुद्दीन के साथ राधिका आप्टे और श्वेता त्रिपाठी भी नज़र आने वाली हैं। 

5.लूडो- लूडो के डिजिटल रिलीज़ को लेकर काफी चर्चा थी। अब ये फिल्म फाइनली नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाली है। इस फ़िल्म में राजकुमार राव और अभिषेक बच्चन अहम भूमिका में हैं। 

6. क्लास ऑफ़ 83- शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के हिस्से से एक और फिल्म तैयार है। इसमें  अभय देओल पुलिस वाले की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। 

लिस्ट में ये भी शामिल- इनके अलावा गिन्नी वेड्स सन्नी, ए सूटेअबल ब्वॉय, मिस मैच्ड, एक वर्सेस एक, सीरियस मैन, त्रिभंगा, काली कुही, बॉम्बे रोज़, बॉम्बे बेगम्स, और मासबा मासबा इस लिस्ट में शामिल है।
 

Web Title: Netflix releases roster of 17 titles arriving soon: Raat Akeli Hai, Ludo, A Suitable Boy, Class of 83, The Kargil Girl and more

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे