नेटफ्लिक्स के लिए खुशखबरी, दो दिन के लिए फिर से Netflix हुआ फ्री, ऐसे देखें एक्सक्लूसिव मूवीज, सीरीज

By स्वाति सिंह | Updated: December 9, 2020 15:03 IST2020-12-09T15:00:05+5:302020-12-09T15:03:30+5:30

नेटफ्लिक्स स्ट्रीम फेस्ट के तहत फ्री नेटफ्लिक्स के कंटेंट देखने के लिए आपको कार्ड डीटेल्स देने की भी ज़रूरत नहीं होगी। हालाँकि ई-मेल आईडी और फ़ोन नंबर सहित जरूरी जानकारियां दे कर अकाउंट बनाना होगा।

Netflix is free again for two days, watch exclusive movies, series | नेटफ्लिक्स के लिए खुशखबरी, दो दिन के लिए फिर से Netflix हुआ फ्री, ऐसे देखें एक्सक्लूसिव मूवीज, सीरीज

नेटफ्लिक्स स्ट्रीम फेस्ट के तहत फ़्री नेटफ्लिक्स देखने का नियम वही रहेगा।

Highlightsनेटफ्लिक्स ने हाल ही में स्ट्रीम फेस्ट के तहत भारत में दो दिन तक के लिए फ्री दिया है। अब नेटफ्लिक्स दो दिन तक के लिए और बढ़ा दिया है।

नेटफ्लिक्स ने हाल ही में स्ट्रीम फेस्ट के तहत भारत में दो दिन तक के लिए फ्री दिया है। अब नेटफ्लिक्स दो दिन तक के लिए और बढ़ा दिया है। नेटफ्लिक्स स्ट्रीम फेस्ट के तहत अब 9 दिसंबर से 11 दिसंबर 8.59AM तक फ़्री नेटफ्लिक्स ऐक्सेस लोगों को दिया जा रहा है। बता दें कि 5-6 दिसंबर को इससे पहले नेटफ्लिक्स फ्री कर दिया गया था।

इस बार भी नेटफ्लिक्स स्ट्रीम फेस्ट के तहत फ़्री नेटफ्लिक्स देखने का नियम वही रहेगा। इसके लिए आपको नेटफ्लिक्स पर साइन अप करना होगा। अगर आप पहले से ही नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर हैं तो ये आपके लिए नहीं है।

नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर नहीं हैं तो आप इसका फ़ायदा उठा सकते हैं। नेटफ्लिक्स स्ट्रीम फेस्ट के तहत फ्री नेटफ्लिक्स के कंटेंट देखने के लिए आपको कार्ड डीटेल्स देने की भी ज़रूरत नहीं होगी। हालाँकि ई-मेल आईडी और फ़ोन नंबर सहित जरूरी जानकारियां दे कर अकाउंट बनाना होगा।

फ्री में नेटफ्लिक्स देखने के लिए कैसे करें लॉगिन

फ्री में नेटफ्लिक्स देखने के लिए कैसे लॉगिन करना है ये भी हम आपको बता देते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको नेटफ्लिक्स की आधिकारिक वेबसाइट Netflix.com/StreamFest पर लॉगिन करें। नेटफ्लिक्स को मोबाइल ऐप पर भी डाउनलोड किया जा सकता है। अगर ये ऐप पहले से ही आपके मौन में है तो सिर्फ आपको साइन-अप करने की जरूरत है। इसके बाद Netflix.com/StreamFest पर जाकर रिमाइंडर सेट कर दें। ये करने के बाद आप स्मार्टफोन, टीवी, iOS डिवाइस, गेमिंग पर नेटफ्लिक्स को फ्री में यूज कर सकते हैं।
 

Web Title: Netflix is free again for two days, watch exclusive movies, series

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे