नेहा कक्कड़ का मजाक उड़ाना कॉमेडियन को पड़ गया भारी, सिंगर ने लगाई लताड़

By मेघना वर्मा | Updated: December 6, 2019 12:54 IST2019-12-06T12:54:02+5:302019-12-06T12:54:02+5:30

नेहा ने इस शो के वीडियो को पोस्ट करते हुए अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि कि वो इस नेगेटिव माहौल में नहीं रह सकती।

neha kakkar slams tv show for making fun of her height and talent tony kakkar | नेहा कक्कड़ का मजाक उड़ाना कॉमेडियन को पड़ गया भारी, सिंगर ने लगाई लताड़

नेहा कक्कड़ का मजाक उड़ाना कॉमेडियन को पड़ गया भारी, सिंगर ने लगाई लताड़

Highlightsनेहा कक्कड़ इन दिनों एक सिंगिग रिएलिटी शो में बतौर जज दिख रही है। नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज का जादू बरकरार रखा।

नेहा कक्कड़ की आवाज जादू यंगस्टर्स के सिर चढ़ कर बोलता है। अपनी आवाज से लोगों का दिल जीतने वाली नेहा कक्कड़ का गुस्सा अब फूटा है। दरअसल हाल ही में एक कॉमेडी शो में नेहा कक्कड़ पर कॉमेडी सीन क्रिएट किया गया। जिसमें नेहा कक्कड़ को लेकर मजाक उड़ाया है। अब इसी वीडियो पर नेहा कक्कड़ का गुस्सा फूटा है। 

नेहा ने इस शो के वीडियो को पोस्ट करते हुए अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि कि वो इस नेगेटिव माहौल में नहीं रह सकती। नेहा ने कहा जो कुछ हुआ उसे भूल जाएं। वहीं नेहा ने अपने फैंस का उन्हें सपोर्ट करने के लिए भी शुक्रिया कहा है। नेहा कक्कड़ के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ ने भी एक पोस्ट शेयर कर शो और कॉमेडियन की क्लास लगाई है। 

टोनी कक्कड़ ने लगाई क्लास

टोनी कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर मेकर्स पर क्लास लगा दिया है। टोनी ने लिखा, 'एक छोटे से शहर की लड़की, जिसने खुद के दम पर जिंदगी में बहुत कुछ हासिल किया उसे ऐसी इज्जत देते हैं। छोटे कद की होने की वजह से मेरी बहन ने पहले ही बहुत कुछ सहा है। क्या आपको पता भी है कि जब किसी इंसान के बॉडी साइज या शेप का इस तरह मजाक उड़ाते हैं तो उसपर क्या गुजरती होगी। भगवान की बनाई रचना पर कब मजाक उड़ाना बंद करेंगे।'

टोनी कक्कड़ ने आगे लिखा, 'बस इतना ही नहीं आपने तो उसके टैलेंट का भी मजाक उड़ाया। टैलेंट के बारे में गलत बातें बोलकर क्या आप उसके करियर को खराब नहीं कर रहे हैं? जिन्हें संगीत का ज्यादा ज्ञान नहीं हैं उन्हें तो आपकी बातों पर भरोसा हो जाएगा, क्योंकि आप एक बड़े नेशनल टीवी चैनल हो। सच तो यह है कि कोई भी नंबर 1 ऐसे ही नहीं बन जात, उस देश में जहां 1.3 बिलियन पॉपुलेशन है'

नेहा कक्कड़ अपनी आवाज का जादू चला रही है। इन दिनों नेहा एक सिंगिग रिएलिटी शो में बतौर जज नजर आ रही है। नेहा कक्कड़ का गाना 'याद पिया की आने' लगी सुपरहिट हो गया। उस गाने को यू-ट्यूब पर मिलियन्स लोगों ने देख लिया है। 

Web Title: neha kakkar slams tv show for making fun of her height and talent tony kakkar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे