फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर के कारण नीना गुप्ता रहीं सुर्खियों में, बिना शादी के बनी थीं मां

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 4, 2020 09:41 IST2020-07-04T09:33:49+5:302020-07-04T09:41:01+5:30

फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता से भला कौन रूबरू नहीं है। करीब 30 साल पहले नीना खुद वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार करने और बगैर विवाह के मां बनने के कारण चर्चाओं में आईं थीं

neena gupta birthday know about actress affairs | फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर के कारण नीना गुप्ता रहीं सुर्खियों में, बिना शादी के बनी थीं मां

नीना गुप्ता अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं (फाइल फोटो)

Highlightsनीना गुप्ता बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं एक्ट्रेस नीता गुप्ता आज अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं।


नीना गुप्ता बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। नीना एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने किरयर नें संदीजा और फनी दोनों  तरह के रोल किए हैं। साल 1994 में आई फिल्म 'वोह छोकरी' में सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड मिला। 'बाजार सीताराम' के लिए बेस्ट फर्स्ट नॉन फीचर फिल्म का नेशनल फिल्म अवार्ड मिला।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से नीना ने संस्कृत से एम और एमफिल किया हुआ है। एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी थी। एक से एक नायाब फिल्में करने के बाद नीना ने पर्दे से बेक्र किया था। साल 2018 में फिल्म 'बधाई हो' से कमबैक किया और लोगों के दिलों पर फिर से छा गईं। इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहा गया। इसके बाद वह फिल्म 'पंगा' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में अहम किरदार में दिखाई दीं।

अलोकनाथ से नीना का इश्क

एक वक्त ऐसा भी था जब नीना अपनी एक्टिंग से ज्यादा अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहती थीं। कहा जाता है कि एक वक्त पर नीना गुप्ता का आलोकनाथ के साथ भी अफेयर था। दोनों एक टीवी शो के दौरान मिले थे। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए थे।

शारंगदेव से शादी की खबर

भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के बेटे शारंगदेव के साथ भी उनके अफेयर की बातें होती रही हैं।  दोनों ने एक साथ काम किया था। दोनों शादी तक करना चाहते थे लेकिन कहते हैं शारंग ने शादी से मना कर दिया था।

विवियन रिचर्ड्स से अफेयर

नीना का  अफेयर वेस्ट इंडीज की किक्रेट टीम के कप्तान विवियन रिचर्ड्स से भी चला। उनके इस इश्क से हर कोई रूबरू है। 1980 के दशक में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम किक्रेट खेलने भारत आई थी। टीम के कप्तान विवियन रिचर्ड्स की छवि कैसेनोवा के तौर पर थी। उस वक्त वह शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे, लेकिन उस समय यह भी खबरें थी वह अपनी पत्नी से अलग हो गए और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहे हैं। नीना और रिचर्ड्स एक पार्टी में मिले। दोनों एक दूसरे करीब आए थे। इसके बाद बिना विवियन से शादी करें नीना ने एक बेटी को भी जन्म दिया था, जिसका नाम मसाबा गुप्ता है।
 

Web Title: neena gupta birthday know about actress affairs

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे