लाइव न्यूज़ :

NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप लगाने वाले एनसीपी नेता नवाब मलिक को मिली जान से मारने की धमकी

By अनिल शर्मा | Updated: October 23, 2021 10:13 IST

नवाब मलिक मुंबई ड्रग भंडाफोड़ मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगातार हमला कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वानखेड़े पर बॉलीवुड से वसूली का आरोप भी लगाया था।

Open in App
ठळक मुद्देनवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की गई नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि मालदीव में उन्होंने बॉलीवुड से वसूली की थी

मुंबईः एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें एक व्यक्ति ने फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी दी। नवाब मलिक के मुताबिक उन्हें ये धमकी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को निशाना बनाने के खिलाफ दी गई। उन्होंने दावा किया कि यह कॉल राजस्थान से की गई थी।

गौरतलब है कि नवाब मलिक मुंबई ड्रग भंडाफोड़ मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगातार हमला कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वानखेड़े पर बॉलीवुड से वसूली का आरोप भी लगाया था। नवाब मलिक ने ट्विटर पर सवाल किया था कि कोविड -19 महामारी के दौरान, पूरी फिल्म उद्योग मालदीव में था और समीर वानखेड़े और उनका परिवार भी मालदीव में था। उन्होंने समीर से जवाब मांगा था कि वे बताएं कि मालदीव, दुबई में क्या कर रहे थे?"

नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि "कुछ लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की गई और दुबई और मालदीव में जबरन वसूली हुई। उन्होंने कहा कि इसे स्थापित करने के लिए उनके पास तस्वीरें भी हैं। इन आरोपों का जवाब देते हुए, एनसीबी की मुंबई इकाई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा था कि मैं एक छोटा अधिकारी हूं और मलिक एक बड़े मंत्री, अगर कोई भी कागजात है तो वे पेश करें।

इसके साथ ही एक टीवी चैनल से बातचीत में नवाब मलिक के परिवार पर हमला करने को लेकर कहा कि वे अब कानून का सहारा लेंगे। उन्होंने कहा, मंत्री गलत बातें कह रहे हैं। यह बिल्कुल झूठ है। मैं अपने बच्चों के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने गया था। मैंने इसके लिए सक्षम प्राधिकारी से उचित अनुमति ली थी। मैं किसी से नहीं मिला और न ही मैं इस तरह के आरोपों को और स्पष्ट करना चाहता हूं।  मैं दिसंबर में दुबई में नहीं मुंबई में था। इसकी जांच की जा सकती है।

यह पहली बार नहीं था जब नवाब मलिक ने एनसीबी या समीर वानखेड़े को निशाना बनाया। उन्होंने मुंबई में ड्रग भंडाफोड़ का मामला सामने आने के तुरंत बाद वानखेड़े पर आरोप लगाए थे। नवाब मलिक ने दावा किया था कि तट से दूर क्रूज जहाज से प्रतिबंधित दवाओं की कथित बरामदगी "नकली" थी और गिरफ्तारी सिर्फ व्हाट्सएप चैट के आधार पर की गई थी। हालांकि, समीर वानखेड़े ने सभी आरोपों का खंडन किया और कहा कि सब कुछ कानूनी रूप से किया गया था। एनसीबी ने तब एक बयान जारी कर कहा था कि समीर वानखेड़े के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ गलत जानकारी साझा की गई थी।

टॅग्स :Nawab MalikSameer WankhedeNCB Mumbai
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टदाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना गिरफ्तार, मुंबई NCB ने ड्रग्स तस्करी के मामले में लिया एक्शन

बॉलीवुड चुस्की'सत्यमेव जयते': आर्यन खान की सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के खिलाफ मानहानि के मुकदमे पर समीर वानखेड़े की प्रतिक्रिया

बॉलीवुड चुस्कीसमीर वानखेड़े ने आर्यन और शाहरुख खान पर ₹2 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया

भारतNawab Malik: सितंबर में दुर्घटना में हुए थे घायल?, एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान की मौत, एक्स पर लिखा-मेरे सभी कार्यक्रम स्थगित

भारतMaharashtra Chunav 2024: पिता से नाराज, बेटी से कोई गिला नहीं?, आखिर क्यों अजित पवार के उम्मीदवार नवाब मलिक से खफा बीजेपी

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया