समीर वानखेड़े पर एनसीपी नेता का बड़ा आरोप, कहा- वानखेड़े ने मालदीव में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से उगाही की

By अनिल शर्मा | Published: October 22, 2021 07:31 AM2021-10-22T07:31:17+5:302021-10-22T07:42:10+5:30

नवाब मलिक के दामाद को भी एजेंसी ने एक अन्य ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था। हाल ही में, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बॉलीवुड को निशाना बनाकर चल रहे एनसीबी ऑपरेशन की आलोचना की थी।

ncp leader nawab malik big allegation on sameer Wankhede extorted from the people of the film industry in maldives | समीर वानखेड़े पर एनसीपी नेता का बड़ा आरोप, कहा- वानखेड़े ने मालदीव में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से उगाही की

समीर वानखेड़े पर एनसीपी नेता का बड़ा आरोप, कहा- वानखेड़े ने मालदीव में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से उगाही की

Highlightsनवाब मलिक के दामाद को भी एजेंसी ने एक अन्य ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बॉलीवुड को निशाना बनाकर चल रहे एनसीबी ऑपरेशन की आलोचना की थीएनसीपी नेता ने कहा, कुछ लोगों को झूठे आरोपों में फंसाने का प्रयास किया गया

मुंबईः क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बड़ा आरोप लगया है। नवाब मलिक ने कहा कि उन्हें यकीन है कि एनसीबी के ज़ोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने दुबई और मालदीव में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से उगाही की थी। मलिक ने ये भी दावा किया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी का खेल फिल्म इंडस्ट्री में शुरू हुआ था।

एनसीपी नेता ने कहा, कुछ लोगों को झूठे आरोपों में फंसाने का प्रयास किया गया। कोविड-19 महामारी के दौरान, पूरा फिल्मोद्योग मालदीव में था। वह अधिकारी और उसका परिवार मालदीव और दुबई में क्या कर रहा था? इस पर समीर वानखेड़े को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

नवाब मलिक ने कहा, हम मांग करते हैं कि वह स्पष्टीकरण दें कि वह दुबई में क्यों थे। उन्होंने कहा, जब पूरा फिल्मोद्योग मालदीव में था तो क्या वानखेड़े का परिवार भी वहां था? वहाँ जाने का उनका क्या मकसद था? मलिक ने कहा, हम बिलकुल स्पष्ट हैं। यह सब वसूली मालदीव और दुबई में हुई और मैं वह तस्वीरें जारी करूंगा।

एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोपों समीर वानखेड़े ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं। वे (नवाब मलिक) बड़े मंत्री है। ड्रग्स हटाने के लिए अगर वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं।महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के ट्वीट पर एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा कि ये मुंबई की तस्वीरें हैं। मैं मुंबई में था। पता करें कि मैं कहाँ था, हवाई अड्डे से डेटा प्राप्त करें। मेरे पासपोर्ट और वीजा के माध्यम से सब कुछ सत्यापित करें।

 गौरतलब है कि नवाब मलिक के दामाद को भी एजेंसी ने एक अन्य ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था। हाल ही में, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बॉलीवुड को निशाना बनाकर चल रहे एनसीबी ऑपरेशन की आलोचना की थी। उद्धव ने हाल ही में कहा था कि एनसीबी की दिलचस्पी केवल मशहूर हस्तियों को पकड़ने, तस्वीरें लेने और शोर मचाने में है, जबकि महाराष्ट्र पुलिस ने करोड़ों की ड्रग्स बरामद की है। शरद पवार ने कहा कि नवाब मलिक के दामाद को एनसीबी ने ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया था, जबकि अदालत ने उन्हें यह कहते हुए जमानत दे दी कि यह गांजा नहीं, बल्कि कुछ जड़ी-बूटी है।
 

Web Title: ncp leader nawab malik big allegation on sameer Wankhede extorted from the people of the film industry in maldives

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे