राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर गौतम बेनेगल का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, 16 साल की उम्र में बच्चों के लिए निकाली थी पत्रिका

By अनिल शर्मा | Published: July 17, 2021 11:58 AM2021-07-17T11:58:52+5:302021-07-17T12:20:56+5:30

गौतम पेशे से कार्टूनिस्ट भी थे। उन्होंने 16 साल की उम्र में बच्चों की पत्रिका संदेश बनाई थी। इसके अलावा गौतम ने भारत के फिल्म प्रभाग के लिए फिल्में बनाईं। गौतम की फिल्मों का प्रदर्शन देश-विदेश में होता था।

National Award winning filmmaker Gautam Benegal dies of heart attack friend in shock | राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर गौतम बेनेगल का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, 16 साल की उम्र में बच्चों के लिए निकाली थी पत्रिका

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर गौतम बेनेगल का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, 16 साल की उम्र में बच्चों के लिए निकाली थी पत्रिका

Highlightsफिल्ममेकर गौतम बेनेगल का 56 साल की उम्र में निधनवे शानदार कार्टूनिस्ट भी थे। 16 साल की उम्र में बच्चों के लिए पत्रिका का प्रकाशन किया थासाल 2010 में द प्रिंस एंड क्राउन ऑफ स्टोन के लिए गौतम को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

फिल्ममेकर व कार्टूनिस्ट गौतम बेनेगल का 56 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। गौतम के निधन की खबर उनके दोस्त कैजाद कोटवाल ने दी है। कैजाद दोस्त के निधन से सदमे में हैं। उन्होंने लिखा- गहरे सदमे में हूं। कोटवाल ने कहा कि मैं और गौतम हाल ही में मैसेज कर रहे थे। भारत के लिए एक बड़ा दुख, खाततौर पर उनके आर्टिस्ट फैंस के लिए। मैं अभी भी इसपर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं। 

गौतम पेशे से कार्टूनिस्ट भी थे। उन्होंने 16 साल की उम्र में बच्चों की पत्रिका संदेश बनाई थी। इसके अलावा गौतम ने भारत के फिल्म प्रभाग के लिए फिल्में बनाईं। गौतम की फिल्मों का प्रदर्शन देश-विदेश में होता था। तेहरान से लेकर बेलारूस, हिरोशिमा और काहिरा के फिल्म समारोह में उनकी फिल्में नामांकित हो चुकी हैं। गौतम को इस उपलब्धि के लिए साल 2010 में द प्रिंस एंड क्राउन ऑफ स्टोन के लिए गौतम को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

बता दें हाल ही में गौतम बेनेगल ने रवि किशन के जनसंख्या नियंत्रण मसौदा बिल पेश करने को लेकर एक्टर पर चुटकी ली थी। उन्होंने ट्वीट किया था-  'ये रवि किशन हैं। 49 वर्ष। उसके 4 बच्चे हैं, 3 लड़कियां और सबसे छोटा लड़का है। उन्हें 1980 या 1970 के दशक में नहीं, २१वीं सदी में ४ बच्चे हुए। यह आदमी लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का संचालन करेगा! 

Web Title: National Award winning filmmaker Gautam Benegal dies of heart attack friend in shock

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे