एक हफ्ते बाद अस्पताल से घर लौटे नसीरुद्दीन शाह, फेफड़ों में पैच की वजह से हुए थे एडमिट

By अनिल शर्मा | Updated: July 8, 2021 10:29 IST2021-07-08T10:23:13+5:302021-07-08T10:29:08+5:30

विवान शाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता और मां, अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह की तस्वीर पोस्ट करने के साथ लिखा, "घर वापस" उन्होंने अगले पोस्ट में लिखा, "उन्हें आज सुबह छुट्टी मिल गई।"

Naseeruddin Shah returned home from the hospital after a week admitted due to patch in the lungs | एक हफ्ते बाद अस्पताल से घर लौटे नसीरुद्दीन शाह, फेफड़ों में पैच की वजह से हुए थे एडमिट

एक हफ्ते बाद अस्पताल से घर लौटे नसीरुद्दीन शाह, फेफड़ों में पैच की वजह से हुए थे एडमिट

Highlightsनसीरुद्दीन शाह को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैपिछले मंगलवार को उन्हें अस्पताल में निमोनिया की वजह से भर्ती कराया गया थासाथ ही उनके फेफड़ों में पैच भी मिला था

निमोनिया के इलाज के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए दिग्ग्ज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को बुधवार सुबह छुट्टी दे दी गई। उनके बेटे और अभिनेता विवान शाह ने यह जानकारी दी। अस्पताल से घर लौटने के बाद बेटे विवान ने नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक की तस्वीरें भी पोस्ट की है। 70 वर्षीय अभिनेता को पिछले मंगलवार खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

विवान शाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता और मां, अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह की तस्वीर पोस्ट करने के साथ लिखा, "घर वापस" उन्होंने अगले पोस्ट में लिखा, "उन्हें आज सुबह छुट्टी मिल गई।" तीन जुलाई को, अस्पताल के एक सूत्र ने बताया था कि नसीरुद्दीन के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

पिछले हफ्ते, रत्ना पाठक शाह ने बताया था कि वरिष्ठ अभिनेता के फेफड़ों में निमोनिया का छोटा सा पैच था और उसी के लिए अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अपने 46 साल के करियर में, कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता, नसीरुद्दीन शाह, टेलीविजन और थिएटर में यादगार काम के साथ-साथ समानांतर और मुख्यधारा के सिनेमा दोनों में उनके अपार योगदान के लिए जाने जाते हैं।

उनकी बेहतरीन फिल्मों में "निशांत", "जाने भी दो यारो", "मिर्च मसाला", "इजाज़त", "मासूम", "कर्मा", "विश्वात्मा", "मोहरा", "सरफ़रोश" आदि जैसी फिल्में शामिल हैं। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) और भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के पूर्व छात्र को आखिरी बार 2020 में "मी रक्सम" और प्रशंसित अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज "बंदिश बैंडिट्स" में देखा गया था।

Web Title: Naseeruddin Shah returned home from the hospital after a week admitted due to patch in the lungs

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे