तनुश्री दत्ता के आरोपों पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, 'जो झूठ है, झूठ ही है'- क्या मैं गंदा इतना इंसान लगता हूं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 6, 2018 19:27 IST2018-10-06T19:27:23+5:302018-10-06T19:27:23+5:30

नाना जैसलमेर में शूटिंग कर रहे हैं और 7-8 अक्‍टूबर को जब मुंबई लौटेंगे तो हर एक सवाल का जवाब देंगे और पूरा सच मीडिया को बताएंगे। उन्होंने कहा है कि यह आप पर है कि आप किस बात पर भरोसा करना चाहते हैं।

nana patekar speaks about tanushree dutta allegations on him | तनुश्री दत्ता के आरोपों पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, 'जो झूठ है, झूठ ही है'- क्या मैं गंदा इतना इंसान लगता हूं

फाइल फोटो

मुंबई, 6 अक्टूबर: फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता वाले विवाद पर अपनी बात रख दी है।  उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि जो झूठ है वह झूठ है। नाना ने कहा, "जो झूठ है, वो झूठ ही है।

नाना जैसलमेर में शूटिंग कर रहे हैं और 7-8 अक्‍टूबर को जब मुंबई लौटेंगे तो हर एक सवाल का जवाब देंगे और पूरा सच मीडिया को बताएंगे। उन्होंने कहा है कि यह आप पर है कि आप किस बात पर भरोसा करना चाहते हैं। क्या आपको लगता है कि मैं इतना गंदा इंसान हूं? क्या लोग मेरे बारे में कुछ भी नहीं जानते। मुझे मेरे अच्छे चरित्र को साबित करने की जरूरत नहीं है।

 इतना ही नहीं नाना ने कहा है कि जब मैं फिल्मों में डांस ही नहीं करता हूं तो अश्लील स्टेप कैसे करूंगा। सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि तनुश्री झूठ बोल रही हैं और उनकी इमेज को खराब कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट में घसीट सकता हूं। इसके अलावा मैं कर भी क्या सकता हूं? लेकिन मैं वापस आकर सारी बातें करूंगा। उम्मीद है कि लोग उससे पहले किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेंगे।


क्या था तनुश्री का आरोप

हाल में एक टीवी साक्षात्कार में तनुश्री ने दावा किया था कि 10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। पूर्व मिस इंडिया - यूनिवर्स ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म के निर्माताओं ने पाटेकर का मौन समर्थन किया था। उन्होंने कहा,  फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े एक्टर और फिल्ममेकर ऐसे ही है लेकिन उनके खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता क्योंकि लोग मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। अभिनेत्री ने बताया कि मेरे साथ जो घटना हुई उसके बाद नाना पाटेकर ने राजनीतिक पार्टी को बुलाया और सेट पर तोड़फोड़ करवाया। उसके बाद प्रोड्यूसर ने उस घटना की पब्लिसिटी के लिए मीडिया को बुलाया।
 

Web Title: nana patekar speaks about tanushree dutta allegations on him

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे