रिलीज से पहले विवादों में घिरी अक्षय की 'हाउसफुल 4', लगा ये गंभीर इल्जाम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 3, 2019 16:47 IST2019-10-03T16:17:31+5:302019-10-03T16:47:53+5:30

Akshay Kumar Upcoming Movie Housefull 4: अक्षय कुमार एक नई फिल्म के जरिए फैंस से जल्द रूबरू होने वाले हैं। फिल्म हाउसफुल 4 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है।

Music theft accused on Akshay's 'Housefull 4' | रिलीज से पहले विवादों में घिरी अक्षय की 'हाउसफुल 4', लगा ये गंभीर इल्जाम

रिलीज से पहले विवादों में घिरी अक्षय की 'हाउसफुल 4', लगा ये गंभीर इल्जाम

Highlightsहाउसफुल 4 पर चोरी का हाल ही में आरोप लगा हैमल्टी स्टारर फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था

अक्षय कुमार, बॉबी देओल, कृति सनोन, रितेश देशमुख समेत कई सितारों से सजी फिल्म 'हाउसफुल 4' अब नई मुसीबत में फंस गई है. बॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ चले 'मी टू' कैम्पेन के दौरान नाना पाटेकर और डायरेक्टर साजिद खान का नाम उछलने के बाद सुर्खियों में रही इस फिल्म पर अब चोरी का इल्जाम लगा है.

जी हां, फिल्म पर साउथ की एक फिल्म का म्यूजिक चुराने का आरोप लगा है. मल्टीस्टारर 'हाउसफुल 4' इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर और गाना 'एक चुम्मा' रिलीज किया गया है और ट्रेलर के साथ-साथ गाना भी सिनेप्रेमियों ने काफी पसंद किया है. ऐसे में फिल्म पर म्यूजिक चोरी का इल्जाम लगा है.

कहा जा रहा है कि इस फिल्म का म्यूजिक साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'कैदी नं. 150' जैसा लग रहा है. सूत्रों ने कहा, ''फिल्म 'हाउसफुल 4' के मेकर्स ने जो म्यूजिक लिया है वह केवल ट्रेलर में है या फिर पूरी फिल्म में है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. मेकर्स ने अभी तक इस पर कोई सफाई नहीं दी है.''

बता दें कि 'कैदी नं. 150' का बैकग्राउंड स्कोर देवी श्रीप्रसाद ने दिया था. इस समय वे भारत से बाहर हैं. उनके स्वदेश लौटने पर इस मामले में उचित कदम उठाया जा सकेगा. बहरहाल, 'हाउसफुल 4' इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में एक है. इसे बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है. इसकी कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है. फिल्म के सभी किरदारों ने डबल रोल किया है. अक्षय कुमार का पहला किरदार साल 1419 का होगा, जिसमें वह एक राजकुमार के रोल में दिखेंगे, जबकि दूसरा किरदार 2019 में एक बार्बर का होगा.

English summary :
Akshay Kumar, Bobby Deol, Kriti Sanon, Ritesh Deshmukh, 'Housefull 4' is now caught in new trouble. During the 'Me Too' campaign against sexual exploitation in Bollywood, Nana Patekar and director Sajid Khan were named in the headlines after the name of the film has been accused of theft.


Web Title: Music theft accused on Akshay's 'Housefull 4'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे