कट्टरपंथी संगठनों से सानू निगम की जान को खतरा, मुबंई पुलिस को मिली खुफिया रिपोर्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 6, 2018 01:20 IST2018-02-05T21:18:14+5:302018-02-06T01:20:08+5:30
पिछले साल सोनू निगम ने लाउड स्पीकर से आने वाली अजान से आने वाली आवाज पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए थे।

कट्टरपंथी संगठनों से सानू निगम की जान को खतरा, मुबंई पुलिस को मिली खुफिया रिपोर्ट
गायक सोनू निगम की जान को खतरा बताया गया है। उनकी जान को खतरे के देखते हुए पुलिस उनकी सुरक्षा बढ़ाने जा रही है। दरअसल महाराष्ट्र के खुफिया विभाग ने पुलिस को भेजी एडवायजरी के मुताबिक कुछ कट्टरपंथी संगठन सोनू निगम की हत्या की साजिश रच रहे हैं, जिस कारण से उनकी सुरक्षा बढा़ई जा रही है।
खबरों की मानें तो एक खुफिया रिपोर्ट में साफ किया गया है कुछ कट्टरपंथी संगठन सोनू निगम को किसी सार्वजनिक स्थान पर या फिर किसी इवेन्ट या प्रमोशन के दौरान हमला कर सकते हैं। ऐसे में मुंबई पुलिस भी आगाह किया गया है, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढाई गई है।
क्या है मामला
पिछले साल सोनू निगम ने लाउड स्पीकर से आने वाली अजान से आने वाली आवाज पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए थे। उस समय सोनू को कई कट्टरपंथी संगठनों ने उन्हें लेकर उग्र धमकियां भी दी थीं। सोनू एक ट्वीट करके अजान से होने वाली अपनी परेशानी को बताया था। उन्होंने ट्वीट करके लिखा था कि जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी. फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है।
सोनू निगम ने ट्वीट किया है कि अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है, साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा। इसके बाद काफी विवाद के बाद सोनू ने ट्विटर से अलविदा कह दिया था। अब एक बार फिर से उस मुद्दे को हवा देकर कुछ लोगों से उनकी जान को खतरा बताया जा रहा है। फिलहाल सोनू की ओर से इस बात को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है।