मुंबई पुलिस ने बादशाह को फेक व्यूज के मामले में भेजा समन, इस दिन हो सकती है पूछताछ
By मनाली रस्तोगी | Updated: August 5, 2020 14:31 IST2020-08-05T14:31:19+5:302020-08-05T14:31:19+5:30
मशहूर बॉलीवुड रैपर बादशाह (Badshah) को मुंबई पुलिस ने फेक व्यूज के मामले में समन भेजा है।

मुंबई पुलिस ने बादशाह को फेक व्यूज के मामले में भेजा समन, इस दिन हो सकती है पूछताछ
मुंबई पुलिस ने मशहूर बॉलीवुड रैपर बादशाह (Badshah) को समन भेजा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर अपने आपको प्रमोट करने के कारण कीई बार सेलेब्स नकली फॉलोअर्स की मदद से ज्यादा व्यूज पा जाते हैं। इसकी वजह से कई स्टार्स पर फेक व्यूज के आरोप भी लगते हैं। इसी सिलसिले में पुलिस द्वारा उन्हें समन भेजा गया है।
मालूम हो, हाल ही में एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, जिसमें तमाम सेलेब्स द्वारा फेक व्यूज और फेक फॉलोअर्स को खरीदा जा रहा था। ऐसे में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट प्रोविजन का उल्लंघन करने वाला एक मामला मुंबई पुलिस के सामने आया था। इस केस में बॉलीवुड के कुछ स्टार्स की कंपनियां फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेक फॉलोअर्स खरीदने का काम कर रही थीं।
वहीं, इस मामले की जांच के दौरान क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट (सीआईयू) की लिस्ट में दौरान बादशाह के इंस्टाग्राम अकाउंट बैडबॉयशाह का नाम भी शामिल था। इसके चलते उन्हें 3 अगस्त को बुलाया था। हालांकि, बादशाह पहुंच नहीं पाए थे, जिसके बाद उन्हें एक बार फिर 6 अगस्त को सीआईयू अधिकारियों ने बुलाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी टॉप अभिनेत्रियों से भी मुंबई पुलिस पूछताछ कर सकती है।