बॉलीवुड पर कोरोना कहरः अक्षय कुमार के बाद गोविंदा कोविड पॉजिटिव, दोनों होम क्वारंटीन

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 4, 2021 19:12 IST2021-04-04T18:06:20+5:302021-04-04T19:12:47+5:30

गोविंदा और अक्षय कुमार से पहले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आदित्य नारायण, रूपाली गांगुली, कार्तिक आर्यन और आमिर खान समेत कई बॉलीवुड अभिनेता हाल में संक्रमित पाए गए हैं।

mumbai covid Govinda and Akshay Kumar Corona positive both home quarantine | बॉलीवुड पर कोरोना कहरः अक्षय कुमार के बाद गोविंदा कोविड पॉजिटिव, दोनों होम क्वारंटीन

गोविंदा बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2019 में ‘रंगीला राजा’ फिल्म में दिखे थे। (file photo)

Highlightsराज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई है। ऋत्विक भौमिक ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और पृथकवास में रह रहे हैं। ‘राम सेतु’ की शूटिंग कर रहे अक्षय ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की है।

मुंबईः अभिनेता अक्षय कुमार और गोविंदा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह पृथकवास में रह रहे हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने यह जानकारी दी।

अभिनेता में संक्रमण के ‘आंशिक लक्षण’ हैं और वह जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। सुनीता ने से कहा, ‘‘ वह आज सुबह संक्रमित पाए गए। उनमें संक्रमण के आंशिक लक्षण हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। वह पृथकवास में हैं और जरूरी एहतियात बरत रहे हैं।’’

गोविंदा बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2019 में ‘रंगीला राजा’ फिल्म में दिखे थे। इससे पहले दिन में सुपरस्टार अक्षय कुमार और ‘बंदिश बैंडिट्स’ के कलाकार ऋत्विक भौमिक भी संक्रमित पाए गए। शनिवार को मुंबई में कोविड-19 के 9,108 नए मामले सामने आए हैं, जो कि दैनिक मामलों में अब तक के सबसे ज्यादा हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और घर में पृथक-वास में रह रहे हैं। अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘‘सभी को यह सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मैंने सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वयं को तत्काल पृथक-वास में रख लिया है। मैं घर में पृथक-वास में रह रहा हूं और आवश्यक चिकित्सकीय मदद ले रहा हूं।’’

‘राम सेतु’ की शूटिंग कर रहे अक्षय ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी जांच कराने और अपना ध्यान रखने का अनुरोध करता हूं।’’

अक्षय से पहले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आदित्य नारायण, रूपाली गांगुली, कार्तिक आर्यन और आमिर खान समेत कई बॉलीवुड अभिनेता हाल में संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र में शनिवार को संक्रमण के 49,447 नए मामले सामने आए, जो अब तक सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई है।

अभिनेता ऋत्विक भौमिक कोरोना वायरस से संक्रमित

वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ में काम कर चुके अभिनेता ऋत्विक भौमिक ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और पृथकवास में रह रहे हैं। अभिनेता ने इंस्ट्राग्राम पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। अट्ठाइस वर्षीय कलाकार ने लिखा, ‘‘ मैं आज सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और इसके बाद पृथकवास में रह रहा हूं।’’

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। पिछले साल ऐमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ‘बंदिश बैंडिट्स’ सीरीज से अभिनेता को लोकप्रियता मिली थी। इस सीरीज में श्रेया चौधरी, नसीरुद्दीन शाह समेत कई अन्य कलाकार थे।

Web Title: mumbai covid Govinda and Akshay Kumar Corona positive both home quarantine

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे