सलमान खान पर आधारित गेम ‘Selmon Bhoi’ पर कोर्ट ने लगाई रोक, ‘हिट ऐंड रन’ सीन को किया गया था रीक्रिएट

By अनिल शर्मा | Updated: September 8, 2021 10:36 IST2021-09-08T08:56:16+5:302021-09-08T10:36:46+5:30

सलमान खान के अनुसार, गेम में उनसे जुड़ी ‘हिट ऐंड रन’ और ‘काले हिरण’ जैसी घटनाओं को रिक्रिएट किया गया था। बकौल कोर्ट, गेम सलमान की निजता और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाता है।

mumbai court banned game Selmon Bhoi based on Salman Khan hit and run scene was reacted | सलमान खान पर आधारित गेम ‘Selmon Bhoi’ पर कोर्ट ने लगाई रोक, ‘हिट ऐंड रन’ सीन को किया गया था रीक्रिएट

सलमान खान पर आधारित गेम ‘Selmon Bhoi’ पर कोर्ट ने लगाई रोक, ‘हिट ऐंड रन’ सीन को किया गया था रीक्रिएट

Highlightsइस मामले को लेकर गूगल LLC और गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर भी केस हुआ है बकौल कोर्ट, गेम सलमान की निजता और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाता हैकोर्ट ने यह फैसला सलमान खान के गेम कंपनी पर मुकदमे को लेकर सुनाया

मुंबईः मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर कथित तौर पर आधारित ऑनलाइन मोबाइल गेम ’Selmon Bhoi’ पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने गेम पर रोक लगाते हुए कहा कि यह सलमान खान की छवि को खराब करता है। गौरतलब है कि इस गेम में सलमान खान के कथित तौर पर 'हिट एंड रन' (Hit And Run) और काले हिरण की एक घटना को रीक्रिएट गया था।

सलमान के अनुसार, गेम में उनसे जुड़ी ‘हिट ऐंड रन’ और ‘काले हिरण’ जैसी घटनाओं को रिक्रिएट किया गया था। बकौल कोर्ट, गेम सलमान की निजता और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाता है। वहीं अदालत ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों को गेम तथा कोर्ट से जुड़ी किसी भी सामग्री के प्रसार, उसे लॉन्च करने या रीलॉन्च करने और रीप्रोड्यूस करने पर पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही अदालत ने गेम को गूगल प्ले स्टोर सहित अन्य प्लेटफॉर्म से मेकर्स को तत्काल हटाने का भी निर्देश दिया है।

कोर्ट ने यह फैसला सलमान खान के गेम कंपनी पर मुकदमे को लेकर सुनाया। कुछ दिन पहले ही इस गेम को लेकर सलमान खान और उनकी लीगल टीम ने पैरोडी स्टूडियोज पर इस गेम को लेकर केस किया था। शिकायत में कहा गया था कि इस गेम के लिए ना तो सलमान खान और ना ही उनके परिवार से इजाजत ली गई थी।

गेम कंपनी के अलावा इस मामले को लेकर गूगल LLC और गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर भी केस हुआ है। यह गेम सलमान के हिट एंड रन और काले हिरण पर आधारित है। गेम के लोगों में सलमान खान की कार्टून वाली छवि का इस्तेमाल किया गया है। गेम की बात करें तो इसमें तीन चरण हैं। पहले चरण में सेल्मोन भोई एक पार्क सी जगह पर हिरनों और इंसान जैसे दिखने वाले कैरेक्टर पर गाड़ी चढ़ाकर मारता है।

Web Title: mumbai court banned game Selmon Bhoi based on Salman Khan hit and run scene was reacted

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे