क्रूज पर ड्रग्स पार्टी: एनसीबी हिरासत में रहेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित तीनों आरोपी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 3, 2021 20:22 IST2021-10-03T19:53:19+5:302021-10-03T20:22:29+5:30

मुंबई के अपतटीय क्षेत्र से एक क्रूज पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्ती के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था।

Mumbai Aryan Khan, Arbaz Seth Merchant and Munmun Dhamecha sent to NCB custody till tomorrow raid party cruise  | क्रूज पर ड्रग्स पार्टी: एनसीबी हिरासत में रहेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित तीनों आरोपी

एनसीबी के अधिकारियों ने आर्यन खान एवं सात अन्य को शनिवार रात को हिरासत में लिया था।

Highlightsआर्यन खान को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया।वकील सतीश मानशिंदे अदालत में आर्यन खान की पैरवी की। एनडीपीएस कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुंबईः स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के अपतटीय क्षेत्र से एक क्रूज पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्ती के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था।

इस बीच आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को कल तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें कल मुंबई तट पर एक क्रूज पर एक पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 4 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। मुंबई से दूर एक क्रूज जहाज पर आयोजित एक पार्टी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा की गई छापेमारी के बाद उन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था।

आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 27 (किसी भी मादक पदार्थ का सेवन करने के लिए सज़ा), 8सी (मादक पदार्थ का उत्पादन, निर्माण, रखना, बेचना या खरीदना) एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी के अधिकारियों ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ पोत पर छापेमारी के बाद आर्यन और सात अन्य को हिरासत में लिया था।

एनसीबी के गिरफ्तारी मेमो के मुताबिक, छापे के बाद 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी एवं 1.33 लाख रुपये जब्त किए हैं। अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया।

Web Title: Mumbai Aryan Khan, Arbaz Seth Merchant and Munmun Dhamecha sent to NCB custody till tomorrow raid party cruise 

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे