तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत, 2008 मामले में लगाए आरोप
By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 6, 2018 22:30 IST2018-10-06T22:30:27+5:302018-10-06T22:30:27+5:30
सूत्रों के मुताबिक इस शिकायत में नाना पाटेकर के साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का नाम भी शामिल है।

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत, 2008 मामले में लगाए आरोप
मुंबई, 6 अक्टूबरः बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने साल 2008 में फिल्म के एक सेट पर नाना द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक इस शिकायत में नाना के साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का नाम भी शामिल है।
तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि साल 2008 में आई फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के लिए उन्हें एक आइटम नंबर शूट करना था। शूटिंग के दिन नाना पाटेकर भी सेट पर मौजूद थे। तनुश्री का आरोप है कि शूट के बीच में नाना उनके नजदीक आए और उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। विरोध करने पर नाना ने उनसे बदतमीजी भी की।
#WATCH: Actor #NanaPatekar reacts on #TanushreeDutta's allegations against him, says 'Jo jhhooth hai wo jhhooth hi hai." pic.twitter.com/Kg8RITtY3z
— ANI (@ANI) October 6, 2018
तनुश्री ने आरोप लगाया कि विरोध करना नाना को गंवारा नहीं हुआ। उन्होंने कुछ राजनीतिक गुंडों को बुला लिया जिसके बाद तनुश्री पर जानलेवा हमला हुआ। उन्होंने इस मामले में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन से भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
दूसरी तरफ नाना पाटेकर ने इस विवाद पर लंबी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि जो झूठ है वो झूठ ही रहेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तनुश्री के आरोपों का जवाब देंगे। नाना ने कहा कि उन्हें कोर्ट में घसीट सकता हूं। इसके अलावा मैं कर भी क्या सकता हूं? लेकिन मैं वापस आकर सारी बातें करूंगा। उम्मीद है कि लोग उससे पहले किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेंगे।