अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु अपनी अगली फिल्म में मृणाल ठाकुर के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा शरमन जोशी, परेश रावल, दिव्या दत्ता जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं।यह पारिवारिक प़ृष्ठभूमि पर आधारित एक मनोरंजक फिल्म है जिसे उमेश शुक्ला निर्देशित करेंगे। फिल्म ‘102 नॉट आउट’ की सफलता के बाद सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और शुक्ला ‘आंख मिचोली’ के लिए एक बार फिर से साथ आ रहे हैं।
डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर कहा है कि फिल्म की कहानी एक बेमेल परिवार के बारे में हैं और चूंकि यह फिल्म पूरी तरह से एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, तो हमने इसे दीवाली के वक्त रिलीज करने का मन बनाया और मैं वादा करता हूं कि दर्शक इसे देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं साथ ही कारण है कि फिल्म को पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। पोस्टर को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।
सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया के द्वारा उमेश शुक्ला और आशीष वाघ द्वारा निर्मित इस फिल्म को इंडिया में ही शूट किया गया है। ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है।सचिन-जिगर फिल्म में संगीत देंगे। ‘आंख मिचोली’ की कहानी को जितेंद्र परमार ने लिखा है।