इस हफ्ते पर्दे पर धमाल करेंगी ये बड़ी फिल्में, किसी होगा डेब्यू तो किसी को किस्मत का सहारा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 19, 2019 15:37 IST2019-09-19T15:37:45+5:302019-09-19T15:37:45+5:30
द जोया फैक्टर से लेकर पल पल दिल के पास हो तक फिल्में अपना जलवा इस बार बिखेरेगीं और फैंस को थिएटर में आने पर मजबूर करेगीं।

इस हफ्ते पर्दे पर धमाल करेंगी ये बड़ी फिल्में, किसी होगा डेब्यू तो किसी को किस्मत का सहारा
फिल्मी दीवानों के लिए ये हफ्ता बेहद खास होने वाला है। इस हफ्ते कई बेहद खास फिल्में पर्दे पर उतरने वाली हैं, जो फैंस को दीवाना करने वाली हैं। इस हफ्ते एक से एक बेहतरीन फिल्म फैंस को मनोरंजित करने वाली है। द जोया फैक्टर से लेकर पल पल दिल के पास हो तक फिल्में अपना जलवा इस बार बिखेरेगीं और फैंस को थिएटर में आने पर मजबूर करेगीं। इस बार काम्पटीशन भी तगड़ी रहेगा कि कौन सी वो फिल्म होगी जो फैंस भाएगी और कौन सी को वह सिरे खारिज कर देंगे। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन सी फिल्में पर्दे पर रिलीज हो रही हैं-
पल पल दिल के पास
द जोया फैक्टर
प्रस्थानम


