Movie 2.0 World TV Premiere: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, जानिए टाइम और डेट
By मेघना वर्मा | Updated: March 30, 2019 12:03 IST2019-01-28T10:01:50+5:302019-03-30T12:03:08+5:30
Movie 2.0 World TV Premiere (Movie 2.0 World Television Premiere | मूवी 2.0 वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी 2.0 वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर): फिल्म 2.0, रोबोट फिल्म का सिक्वल है। इस फिल्म में मोबाइल के इस्तेमाल से होने वाली क्षतियां और पक्षियों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है।

Movie 2.0 World TV Premiere | Movie 2.0 World Television Premiere | मूवी 2.0 वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी 2.0 वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
रनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। बॉलीवुड में अब तक की सबसे बड़े बजट की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। जल्द ही इस फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर होने वाला है। जी हां अगर आपने अभी तक फिल्म 2.0 नहीं देखी है तो आप जल्द ही इसे टीवी पर देख सकते हैं।
रोबोट 2.0 प्रीमियर की तारीख और समय जानने के लिए क्लिक करें !
क्या है कहानी
फिल्म 2.0, रोबोट फिल्म का सिक्वल है। इस फिल्म में मोबाइल के इस्तेमाल से होने वाली क्षतियां और पक्षियों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है। फिल्म में एक बार फिर से रोबोट चिट्टी को जिंदा किया गया है। वहीं फिल्म में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक ऐसा रोल प्ले किया है जो सारे पक्षियों पर कंट्रोल कर लोगों को मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं।
जी टीवी पर होगा प्रीमियर
अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर फरवरी में होने वाला है। फिल्म फरवरी में जी सिनेमा पर रिलीज की जाएगी। बता दें अभी डेट और टाइम फिक्स नहीं हुआ है। मगर फरवरी में ये फिल्म जी सिनेमा पर दिखाई जाएगी।