'नागिन' बनकर घर-घर में फेमस होने के बाद 'गोल्ड' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मौनी रॉय न केवल एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, बल्कि खूबसूरत भी बहुत हैं. यही वजह है कि कम समय में मौनी बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने में सफल हो गई हैं.
अपने शानदार लुक की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली मौनी को हाल ही में बदले हुए लुक की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. यही नहीं, यूजर्स ने उन पर लिप सर्जरी कराने के आरोप भी लगाए. लेकिन मौनी ने इस पर कुछ नहीं कहा. लेकिन हाल ही में जब एक इंटरव्यू में उन्हें लिप सर्जरी के बारे में पूछा गया तो उनका माथा ही ठनक गया.
यह सवाल सुनकर मौनी भड़क गईं. उन्होंने कहा, ''जो लोग इस तरह की अफवाहें फैलाते हैं वो काफी वाहियात होते हैं. किसी का मजाक उड़ाने के अलावा उनके पास कोई काम नहीं होता. और तो और, जो लोग सपनों की दुनिया में रहते हैं, वो छुप कर ऐसे भद्दे कमेंट्स करते हैं.
हिम्मत है तो सामने आ कर यह सब बोलें. आपको सब के सामने जवाब मिलेगा. वैसे यह खबर एक दम झूठी है. अगर यह सच होता तो मैं इसके बारे में जरूर बात करती.''