आदिपुरुष को बैन करने की मांग पर मनसे नेता ने भाजपा नेता को लगाई लताड़, कहा- महाराष्ट्र में गुंडागर्दी स्वीकार्य नहीं, रिलीज होगी फिल्म

By अनिल शर्मा | Updated: October 8, 2022 11:40 IST2022-10-08T09:27:41+5:302022-10-08T11:40:30+5:30

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता और फिल्म निर्माता अमेया खोपकर ने कहा कि अगर आप (भाजपा) कह रहे हैं कि आप फिल्म नहीं चलने देंगे, तो इस तरह की गुंडागर्दी महाराष्ट्र में स्वीकार्य नहीं होगी। यह फिल्म रिलीज होगी और हम मनसे की टीम फिल्म का समर्थन कर रही है।'

MNS support Adipurush Ameya Khopkar hooliganism is not acceptable in Maharashtra BJP leader ram kadam | आदिपुरुष को बैन करने की मांग पर मनसे नेता ने भाजपा नेता को लगाई लताड़, कहा- महाराष्ट्र में गुंडागर्दी स्वीकार्य नहीं, रिलीज होगी फिल्म

आदिपुरुष को बैन करने की मांग पर मनसे नेता ने भाजपा नेता को लगाई लताड़, कहा- महाराष्ट्र में गुंडागर्दी स्वीकार्य नहीं, रिलीज होगी फिल्म

Highlightsअमेया खोपकर ने कहा, "ओम राउत एक महान निर्देशक हैं। उन्होंने पहले 'तानाजी' और 'लोकमान्य' जैसी फिल्में बनाई हैं।ओम राउत एक सच्चे हिंदुत्ववादी हैं और मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूंः मनसे नेताअमेया खोपकर ने कहा कि आपको (भाजपा) निर्देशकों को स्वतंत्रता देनी चाहिए।

मुंबई: 'आदिपुरुष' के चरित्रों के लुक को लेकर निर्देशक ओम राउत की प्रतिक्रिया के बाद, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता और फिल्म निर्माता अमेया खोपकर इसके समर्थन में सामने आए हैं। अमेया खोपकर ने निर्देशक ओम राउत का समर्थन किया और फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज का विरोध कर रहे लोगों को फटकार लगाई।

ANI के मुताबिक, अमेया खोपकर ने कहा, "हम ओम राउत और उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' का समर्थन करते हैं। अगर आप (भाजपा) कह रहे हैं कि आप फिल्म नहीं चलने देंगे, तो इस तरह की गुंडागर्दी महाराष्ट्र में स्वीकार्य नहीं होगी। यह फिल्म रिलीज होगी और हम मनसे की टीम फिल्म का समर्थन कर रही है।' गौरतलब है कि राम कदम ने आदिपुरुष के निर्माताओं से कहा था कि इस फिल्म को वह चलने नहीं देंगे।

मनसे नेता ने आगे कहा कि इस प्रकार की राजनीति का समर्थन नहीं करते। यह कहना बहुत आसान है कि हम इस फिल्म का विरोध करते हैं लेकिन इस फिल्म से 400 से 500 लोग अपना पेट भरते हैं। हम (मनसे) सभी धर्मों का समर्थन करते हैं चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, हमारे लिए कोई अंतर नहीं है। पहले इस फिल्म को देखें और फिर फैसला लें, सिर्फ टीजर देखकर आप तय नहीं कर सकते कि यह सही है या गलत।"

अमेया खोपकर ने कहा, "ओम राउत एक महान निर्देशक हैं। उन्होंने पहले 'तानाजी' और 'लोकमान्य' जैसी फिल्में बनाई हैं। उन्होंने एक लेजर शो भी डिजाइन और निष्पादित किया है जो शिवाजी पार्क में वीर सावरकर स्मारक में छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को दर्शाता है। ओम राउत एक सच्चे हिंदुत्ववादी हैं और मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं कि वह किसी देवी देवता के खिलाफ फिल्में निर्देशित नहीं कर सकते।

मनसे नेता ने राम कदम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "क्या राम कदम ने अपने जीवन में कभी रावण को देखा है या उसकी जेब में रावण की फोटो है? आपको निर्देशकों को स्वतंत्रता देनी चाहिए। स्वतंत्रता देने का मतलब देवी और देवताओं का अपमान करना नहीं है। मैं इस विवाद का विरोध करता हूं और मनसे इस फिल्म (आदिपुरुष) को पूरा समर्थन देता है ।"

Web Title: MNS support Adipurush Ameya Khopkar hooliganism is not acceptable in Maharashtra BJP leader ram kadam

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे