'मिर्ज़ापुर 2' की अभिनेत्री ने अली फजल और पंकज त्रिपाठी की इस तरह तारीफ, जानिए क्या कहा?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 13, 2020 14:07 IST2020-05-13T14:07:17+5:302020-05-13T14:07:17+5:30

एक साल पहले मिर्जापुर वेबसीरीज को रिलीज़ किया गया था, जिसने प्रसंशको के बीच तहलका मचा दिया था, साथ ही लोग इसके दूसरे सीजन की उम्मीद लगाए बैठे है।

Mirzapur 2 actress compliments Ali Fazal and Pankaj Tripathi | 'मिर्ज़ापुर 2' की अभिनेत्री ने अली फजल और पंकज त्रिपाठी की इस तरह तारीफ, जानिए क्या कहा?

मिर्जापुर 2 एक्ट्रेस ने कही दिल की बात (इंस्टाग्राम फोटो)

Highlightsदेश सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित है देशव्यापी लॉकडाउन ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है

देश सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित है। देशव्यापी लॉकडाउन ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। इन सब के बीच हमारा मनोरंजन जगत काफी प्रभावित हुआ है। टेलीविज़न शो ,फिल्म्स आदि की शूटिंग रोक दी गई है ,कुछ चीज़े अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दी गई है। आम आदमी सहित बॉलीवुड हस्तिया भी लॉक डाउन के चलते चार दीवारी में कैद है।

लेकिन हमारा पूरा मनोरंजन जगत अभी भी खाली नहीं बैठा है। वह सोशल मीडिया के माध्यम से covid 19 के बारे में जागरूकता फैलाने में लगा हुआ है। लेकिन जैसे जैसे लॉक डाउन का समय बढ़ते जा रहा है , लोगो में हताशा और निराशा बढ़ती जा रही है। सभी को धीरे  धीरे यह बात तो समझ  में आ रही है कि इस महामारी का केवल एक ही इलाज है और वो है सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करते हुए घर पर रहे और सुरक्षित रहे।  

एक साल पहले मिर्जापुर वेबसीरीज को रिलीज़ किया गया था, जिसने प्रसंशको के बीच तहलका मचा दिया था, साथ ही लोग इसके दूसरे सीजन की उम्मीद लगाए बैठे है। मिर्जापुर 2 के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका पोस्ट प्रोडक्शन भी पूरा हो चुका है, लेकिन अचानक से हुए लॉक डाउन ने रिलीज़ डेट को अभी फ़िलहाल के लिए रोक दिया है। मिर्ज़ापुर के बारे में जानने के लिए जब हमने मिर्ज़ापुर अभिनेत्री अनंग्शा बिस्वास से बात की, जिन्होंने ज़रीना की भूमिका निभाई थी, उन्होंने बताया कि अब ज़रीना मिर्जापुर 2 में फिर से धमाकेदार वापसी करेगी।

अनंग्शा बिस्वास ने वेब सीरीज़ की शूटिंग के दौरान अपने सह-अभिनेताओं के बारे में कुछ रोचक तथ्य साझा किए है, उन्होंने कहा, "मैं मिर्जापुर 2 के बारे में बेहद उत्साहित हूँ, मैं भी इसके लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूँ। अली फज़ल और मैं एक दूसरे को अपने थिएटर के दिनों से जानते हैं। एक अविश्वसनीय अभिनेता और जो प्रयोग करने से डरता नहीं है और एक वास्तविक लड़का है। पंकज सर एक विनम्र, सरल, मेहनती व्यक्ति हैं। वे जिस स्थान पर है, इस बारे में उन्हें कोई भी गुमान नहीं है। मैं उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हूँ , मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं उनसे प्रेरित हूँ और मैं हमेशा उनसे सरल और विनम्र होने के गुण को प्राप्त करना चाहती हूँ। "

अनंग्शा ने एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत की थी , जहा उन्होंने कई नाटक भी किए।  इसके अलावा उन्होंने कुछ शार्ट मूवीज भी की। लेकिन अभिनेत्री ने अपनी प्रतिभा को सिर्फ छोटे पर्दे तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि वह 'बेनी और बबलू' और 'लव शव ते चिकन खुराना' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दीं। अनंग्शा बिस्वास को  'मिर्जापुर' में जरीना की दमदार भूमिका से प्रसिद्धि मिली थी और अब वे जल्द ही वह 'मिर्जापुर 2' और उनकी आने वाली वेब सीरीज होस्टेज 2 में भी दिखाई देंगी

Web Title: Mirzapur 2 actress compliments Ali Fazal and Pankaj Tripathi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे