जब उम्र में 25 साल छोटी मंगेतर अंकिता से हुआ 52 साल के मिलिंद सोमन को प्यार, पढ़ें दिलचस्प लव स्टोरी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 22, 2018 12:43 IST2018-04-22T12:00:58+5:302018-04-22T12:43:56+5:30

मिलिंद सोमन 27 साल की गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से शादी करने जा रहे हैं। दोनों के बीच के उम्र की दूरी ने इनको हमेशा के लिए एक करने की सोच ली है।

milind soman ankita konwar interesting love story | जब उम्र में 25 साल छोटी मंगेतर अंकिता से हुआ 52 साल के मिलिंद सोमन को प्यार, पढ़ें दिलचस्प लव स्टोरी

जब उम्र में 25 साल छोटी मंगेतर अंकिता से हुआ 52 साल के मिलिंद सोमन को प्यार, पढ़ें दिलचस्प लव स्टोरी

मुंबई, 22 अप्रैल: अभिनेता मिलिंद सोमन पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में है।  52 साल के मिलिंद सोमन 27 साल की गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से शादी करने जा रहे हैं। दोनों के बीच के उम्र की दूरी ने इनको हमेशा के लिए एक करने की सोच ली है।

दोनों अलीबाग में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के बीच शादी करेंगे। मिलिंद सोमन और उनकी लेडी लव अंकिता  ने यह साबित कर दिया है कि इश्‍क में उम्र की कोई सीमा नहीं होती। बात यदि इनकी लव स्टोरी की करें तो वो भी बेहद दिलचस्प है। मिलिंद और अंकिता की मुलाकात इत्तेफाक से हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। वो प्यार अब हमेशा के लिए एक होने जा रहा है।

यूं शुरू हुई थी प्रेम कहानी

मिलिंद ने खुद एक साक्षात्कार में अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि फरवरी 2014 में पहली बार मैं अंकिता से चेन्नई में एक नाइट क्लब में मिला था। मैं नाइट क्लब कभी नहीं जाता, लेकिन उस दिन शायद पहली बार ही गया था और मैं किसी और के साथ डांस कर रहा था, तभी मेरी नजर अंकिता पर पड़ी। उस समय उसे देखते ही मेरे मुंह से निकला 'ओ माय गॉड ये कौन है? ।

हाय हौलो के बाद  मैंने उसे जाकर अपना नंबर दिया और कहा कि वो कभी भी मुझे कॉल कर सकती है। अगले दिन उसका कॉल आया और हमारी मुलाकातें शुरू हो गईं। ये बात उस समय वह एयर एशिया में चेन्नई में काम कर रही थी। वो मुंबई आना चाहती थी, इसलिए उसने रिजाइन कर दिया। क्योंकि मुंबई में एयर एशिया का कोई ऑफिस नहीं था।

लोगों की प्रतिक्रिया पर खुश हुए थे दोनों

मिलिंद और अंकिता की डेटिंग शुरू हुई तो सोशल मीडिया पर ये कपल छा गया। उस दौरान मीडिया में खबरें आने लगीं कि दोनों की उम्र में दोगुने का अंतर है। मिलिंद ने इस पर बात करते हुए कहा कि वे इन सब खबरों से परेशान नहीं होतेस वे इन्हें मनोरंजन के तौर पर लेते हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे ये सब चीजें परेशान नहीं बल्कि खुशी देती हैं। मुझे खुशी देती हैं कि लोगों को हमारी लवस्टोरी में इतना इंट्रेस्ट है।


पहले से शादीशुदा हैं मिलिंद

 मिलिंद सोमन की ये दूसरी शादी है। मिलिंद ने जुलाई, 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस Mylene Jampanoiसे शादी की।  हालांकि तीन साल साथ रहने के बाद इस कपल का 2009 में तलाक हो गया।


शादी पहले ब्रेकअप की आई थी खबर

दोनों की शादी के फंक्शन के पहले खबरे आईं थीं कि इस कपल का ब्रेकअप हो गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें आई थी कि ऑनलाइन कसीनो में अंकिता के हाथ 8,73,982 रुपए का जैकपॉट लगा है। रातों-रात भारी भरकम अमाउंट पाने के बाद अंकिता मिलिंद को इग्नोर करने लगी हैं। कहा गया था कि वह एक्टर का फोन नहीं उठा रही हैं। अंकिता फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी करती थीं और वे 26 हजार रुपए महीना कमाती थीं, लेकिन जिस तरह से बिना किसी को कोई जवाब दिए दोनों ने सीधी शादी को फोटो पेश की हैं उससे हर किसी को दोनों के रिश्ते की गहराई का पता लग गया है।

Web Title: milind soman ankita konwar interesting love story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे