वैलेंटाइन डे से पहले बेहद रोमांटिक हुए मिलिंद-अंकिता, शेयर की 'किस' करते हुए की फोटो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 13, 2019 08:27 IST2019-02-13T08:27:48+5:302019-02-13T08:27:48+5:30

वैंलेटाइन से पहले मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता भी रोमांटिक हुए हैं, इसका प्रूफ शेयर की गई फोटो है।

milind soman and wife ankita kiss photo viral on social media | वैलेंटाइन डे से पहले बेहद रोमांटिक हुए मिलिंद-अंकिता, शेयर की 'किस' करते हुए की फोटो

वैलेंटाइन डे से पहले बेहद रोमांटिक हुए मिलिंद-अंकिता, शेयर की 'किस' करते हुए की फोटो

वैलेंटाइन्स डे का मौका है और हर एक कपल अपने साथी के साथ अपने प्यार को मान रहा है। ऐसे में मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता भी इसी लिस्ट में शामिल हो गई हैं। अंकिता ने एक रोमांटिक फोटो शेयर की है जिससे साफ हो रहा है कि वैलेंटाइन को लेकर दोनों कितना रोमांटिंक हैं।

मिलिंद को किस करते हुए की फोटो शेयर करते हुए अंकिता ने एक प्यारा कैप्शन लिखा। अंकिता ने लिखा, इस रौशनी से दिल का हर अंधेरा कोना रोशन हो जाता है। तुम्हारे साथ में और भी गहराइयों में जाना चाहती हूं। हमारे अंदर का जादू और भी बेहतर होता जा रहा है। जिसके बाद दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है।

बीते साल अप्रैल में एक्टर ने गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी की थी। दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही क्योंकि अंकिता, मिलिंद से कई साल छोटी हैं। दोनों के ऐज डिफ्रेंस को लेकर कई लोगों ने सवाल किया, लेकिन दोनों ने इस डिफ्रेंस को अपने प्यार के बीच में नहीं आने दिया।

कुछ दिनों पहले मिलिंद ने दोनों के उम्र को लेकर कहा था, 'मैं उम्र के बीच फासले को कोई महत्व नहीं देता। 2 लोग हमेशा अलग होते हैं, फिर चाहे वो उम्र को लेकर हो, बैकग्राउंड को लेकर या संस्कृति, इसलिए मुझे उम्र को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं हुई।'

यूं शुरू हुई थी प्रेम कहानी

मिलिंद ने खुद एक साक्षात्कार में अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि फरवरी 2014 में पहली बार मैं अंकिता से चेन्नई में एक नाइट क्लब में मिला था। मैं नाइट क्लब कभी नहीं जाता, लेकिन उस दिन शायद पहली बार ही गया था और मैं किसी और के साथ डांस कर रहा था, तभी मेरी नजर अंकिता पर पड़ी। उस समय उसे देखते ही मेरे मुंह से निकला 'ओ माय गॉड ये कौन है? ।

हाय हौलो के बाद  मैंने उसे जाकर अपना नंबर दिया और कहा कि वो कभी भी मुझे कॉल कर सकती है। अगले दिन उसका कॉल आया और हमारी मुलाकातें शुरू हो गईं। ये बात उस समय वह एयर एशिया में चेन्नई में काम कर रही थी। वो मुंबई आना चाहती थी, इसलिए उसने रिजाइन कर दिया। क्योंकि मुंबई में एयर एशिया का कोई ऑफिस नहीं था।

लोगों की प्रतिक्रिया पर खुश हुए थे दोनों

मिलिंद और अंकिता की डेटिंग शुरू हुई तो सोशल मीडिया पर ये कपल छा गया। उस दौरान मीडिया में खबरें आने लगीं कि दोनों की उम्र में दोगुने का अंतर है। मिलिंद ने इस पर बात करते हुए कहा कि वे इन सब खबरों से परेशान नहीं होतेस वे इन्हें मनोरंजन के तौर पर लेते हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे ये सब चीजें परेशान नहीं बल्कि खुशी देती हैं। मुझे खुशी देती हैं कि लोगों को हमारी लवस्टोरी में इतना इंट्रेस्ट है।

Web Title: milind soman and wife ankita kiss photo viral on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे