#MeToo पर महिला आयोग सख्त, नाना पाटेकर से मांगा 10 दिन में जवाब नहीं तो...

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 9, 2018 20:32 IST2018-10-09T20:32:24+5:302018-10-09T20:32:24+5:30

#MeToo: तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया है कि 10 साल पहले फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। जिसपर महिला आयोग ने एक्शन लिया है।

#MeToo: Woman Commission issues notice to Nana Patekar over tanushree dutta allegation | #MeToo पर महिला आयोग सख्त, नाना पाटेकर से मांगा 10 दिन में जवाब नहीं तो...

#MeToo पर महिला आयोग सख्त, नाना पाटेकर से मांगा 10 दिन में जवाब नहीं तो...

मुंबई, 09 अक्टूबर: महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने मंगलवार को अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के लगे आरोप को लेकर नोटिस भेजा है।  नाना पाटेकर के साथ-साथ आयोग ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, निर्माता समीर सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग के से 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन सभी महिलाओं से निजी तौर पर संपर्क साधने की प्रक्रिया आरंभ की है जिन्होंने #MeToo अभियान’ के तहत अपने साथ हुए उत्पीड़न की घटनाओं का उल्लेख किया है।

महिला आयोग लेगा एक्शन

आयोग के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि महिला आयोग मीडिया में प्रकाश में आए विभिन्न यौन उत्पीड़न आरोपों की विस्तृत सूचनाएं एकत्र करने की प्रक्रिया में है। अधिकारी ने बताया, ‘‘हम व्यक्तिगत रूप से भी पीड़िताओं तक टेलीफोन के जरिए संपर्क कर रहे हैं।’’ आयोग का कहना है कि वह कल इस संदर्भ में विस्तृत ब्यौरा साझा करेगा।

इन लोगों पर लग चुका है #MeToo का आरोप 

बता दें कि अमेरिका से शुरू हुआ #MeToo मूवमेंट करीब दो साल बाद भारत में दोबारा शुरू हो चुका है। भारत में इसे शुरू करने का श्रेय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को दिया जा रहा है। तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगा कर मधुमक्खी के छत्ते में पत्थर मार दिया।

उसके बाद क्वीन फिल्म के निर्देशक विकास बहल, एआईबी के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, लेखक चेतन भगत, टीवी चैनल आज तक के निदेशक सुप्रियो प्रसाद, टाइम्स ऑफ इंडिया के कार्यकारी संपादक गौतम अधिकार, हिंदुस्तान टाइम्स के पत्रकार प्रशांत झा इत्यादि पर #MeToo के तहत आरोप लगे हैं। 

 तनुश्री ने नाना पाटेकर पर ये लगाया था आरोप 

एक टीवी साक्षात्कार में तनुश्री ने दावा किया था कि 10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। पूर्व मिस इंडिया - यूनिवर्स ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म के निर्माताओं ने पाटेकर का मौन समर्थन किया था। उन्होंने कहा,  फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े एक्टर और फिल्ममेकर ऐसे ही है लेकिन उनके खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता क्योंकि लोग मौका गंवाना नहीं चाहते हैं।

अभिनेत्री ने बताया कि मेरे साथ जो घटना हुई उसके बाद नाना पाटेकर ने राजनीतिक पार्टी को बुलाया और सेट पर तोड़फोड़ करवाया। उसके बाद प्रोड्यूसर ने उस घटना की पब्लिसिटी के लिए मीडिया को बुलाया।

वीडियो में  2008 में तनुश्री पर किया गया था अटैक

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट)

Web Title: #MeToo: Woman Commission issues notice to Nana Patekar over tanushree dutta allegation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे