तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर ठोका मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 22, 2018 08:42 IST2018-10-22T08:42:13+5:302018-10-22T08:42:13+5:30

अभिनेत्री राखी सावंत पर  तनुश्री ने मानहानि का मुकदमा कर दिया है।

#MeToo tanushree dutta slaps defamation case for 10 crore against rakhi sawant | तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर ठोका मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़

तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर ठोका मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़

तनुश्री दत्ता ने #MeToo कैम्पेन के तहत नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था।  इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब तनुश्री के पक्ष में कई सितारे भी उतर आए थे। वहीं, दूसरी तरफ अब अभिनेत्री राखी सावंत पर  तनुश्री ने मानहानि का मुकदमा कर दिया है।

राखी का  कहना है कि घटनावाले दिन तनुश्री ड्रग्स लेकर अपनी वैन में पड़ी हुई थीं। उनका गाना तो नाना के कहने पर मुझे करना पड़ गया। अब राखी सावंत के इस रवैये के ख‍िलाफ तनुश्री ने कड़ा कदम उठाया है।  तनुश्री ने राखी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करते हुए 10 करोड़ रुपये की मांग की है। हांलाकि तनुश्री के इस एक्शन पर अभी तक राखी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस पर जवाब सामने आएगा।

राखी का आरोप

गौरबतल है कि हाल ही में राखी ने कहा था कि मैंने  'हॉर्न ओके प्लीज' के गाने में तनु को र‍िप्लेस किया था, क्योंकि उन्होंने गाने को बीच में ही छोड़ दिया था।उसके बाद मेरे पास कोर‍ियोग्राफर गणेश आचार्य का फोन आया, उन्होंने बस इतना कहा, तुम सेट पर आओ, गाना करना है। इतना ही नहीं राखी के मुताबिक जब वह सेट पहुंची तब उनको पता लगा कि गाना तनुश्री का है। वो इस गाने को थोड़ा शूट कर चुकी हैं लेकिन लेकिन अब वो कोऑपरेट नहीं कर रही है. अभी वो अपनी वैन‍िटी में हैं, जहां उन्हें सब बुलाने जा चुके हैं लेकिन वो बाहर नहीं आ रही हैं।

उस वक्त डेजी शाह मास्टर जी की एसिस्टेंट थी और उसने सारी बात बताई कि वो खुद तनुश्री को बुलाने 10 बार गईं थी लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। राखी के मुताबिक उस समय तनुश्री ड्रग्स लेकर वैन में 4 घंटे से बेहोश पड़ी थीं।तनु आज बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं। लेकिन मैं उनकी असल‍ियत सबको बताना चाहती हूं। यही कारण है कि उन्होंने मानहानि का केस किया है।


तनुश्री दत्ता का नाना पाटेकर पर आरोप

तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि साल 2008 में फ़िल्म 'Horn 'Ok' Pleassss' के एक गाने की शूटिंग के दौरान अभिनेता नाना पाटेकर ने उनके साथ यौन शोषण किया था। तनुश्री दत्ता ने नाना के अलावा फ़िल्म के निर्देशक राकेश सारंग, डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य और सामी सिद्दीकी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी है। मुंबई पुलिस ने तनुश्री दत्ता से करीब पाँच घंटे तक पूछताछ करने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की। तनुश्री दत्ता ने एक अन्य केस संपत्ति की तोड़फोड़ और धमकी देने के आरोप का केस राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कराया है। 

नाना पाटेकर की तनुश्री दत्ता के आरोपों पर सफाई 

अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अभिनेता नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को गलत बताया। नाना पाटेकर ने मीडिया से कहा था कि जो 10 साल पहले गलत था वो गलत रहेगा।नाना पाटेकर के वकील ने कहा था कि वो इस मामले में तनुश्री दत्ता को कानूनी नोटिस भेजकर माफी माँगने के लिए कहेंगे।  

Web Title: #MeToo tanushree dutta slaps defamation case for 10 crore against rakhi sawant

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे