#MeToo: महेश भूपति ने साजिद खान पर किया बड़ा खुलासा, कहा-लारा दत्ता ने पहले ही की थी शिकायत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 27, 2018 15:35 IST2018-11-27T15:33:44+5:302018-11-27T15:35:27+5:30

निर्देशक साजिद खान पर भी इस मूमेंट के चलते यौन शोषण के आरोप लगे हैं। ऐसे में अभिनेता लारा दत्ता के पति और टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है।

#MeToo: player mahesh bhupathi sajid khan lara dutta told me sajid was rude in housefull | #MeToo: महेश भूपति ने साजिद खान पर किया बड़ा खुलासा, कहा-लारा दत्ता ने पहले ही की थी शिकायत

#MeToo: महेश भूपति ने साजिद खान पर किया बड़ा खुलासा, कहा-लारा दत्ता ने पहले ही की थी शिकायत


बॉलीवुड़ से लेकर हॉलीवुड तक MeToo मूमेंट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।  इस मूमेंट की चपेट में कई सेलेब आ चुके हैं। हाल ही में निर्देशक साजिद खान पर भी इस मूमेंट के चलते यौन शोषण के आरोप लगे हैं। ऐसे में अभिनेता लारा दत्ता के पति और टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है। 

पिंकविला की खबर के अनुसार महेश भूपति ने कहा है कि साजिद खान के इस तरह के दुर्व्यव्हार को लेकर पहले ही लारा दत्ता ने शिकायत की थी। लारा ने शिकायत की थी कि साजिद खान अश्लील व्यवहार किया करते  हैं। खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं और लारा एक दूसरे को डेट कर रहे थे उस वक्त  हाउसफुल की शूटिंग हो रही थी और  हम लोग लंदन में थे। 

वह और उसकी करीबी दोस्त ने, इस बात की शिकायत करती थी कि उनकी सह कलाकार के साथ साजिद खान का अश्लील व्यवहार कर रहे थे। ये बात महेश ने वी द वीमेन कार्यक्रम के दौरान कही है। 

फऱहान ने रखी थी राय

हाल ही में साजिद पर फरहान अख्तर ने भी अपनी चुप्पी थी। अभिनेता फरहान अख्तर ने चचेरे भाई साजिद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार उन्होंने कहा है कि  साजिद के इस व्यव्हार के लिए मैं बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं। 

फरहान अख्तर पहले ऐसे अभिनेता हैं जिसने महिलाओं के हक में बात कही है और कहा कि मैं साजिद पर लगे आरोपों को लेकर काफी असमंजस में हूं। उनसे जब साजिद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा है कि ये बहुत दुखद बात है। 

उन्होनें कहा कि साजिद खान को समझना चाहिए उनको अपनी गलती माननी  चाहिए  जो  भी उन्होने किया है, जिससे उनको  काफी अच्छा महसूस होगा। फरहान ने बताया कि जब  मैं जब इन आरोपों को सुनता हूं तो अपने उपर काफी शर्मिंदगी महसूस करता हूं क्योकि साजिद खान उनके पारिवारिक सदस्य हैं और उनके चचेरे भाई भी है उनको इस  सभी के बारे में पहले से बिल्कुल भी पता नहीं था। 

इतना ही  नहीं उन्होंने कहा है कि अगर कोई अपनी गलती मान रहा है तो पश्चाताप को लेकर ये उसकी पहल है। इन चीजों के लिए कोर्ट में जाना चाहिए। सही गलत का फैसला वहां होगा।  उनका कहना है कि जिन महिलाओं के साथ बुरा  व्यव्हार होता है,वो इन बातों को 10-20 या 30 साल बाद जब उनको ठीक लगे वो बता सकती हैं या सर्वजनिक रूप से पेश कर सकती हैं। फरहान ने कहा है कि मैं चाहता हू कि महिलाओं को खुद आगे आकर इन बातों  को रखना चाहिए।

Web Title: #MeToo: player mahesh bhupathi sajid khan lara dutta told me sajid was rude in housefull

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे