#MeToo पर ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उम्मीद है कि यह मूमेंट लगातार जारी रहेगा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 10, 2018 16:44 IST2018-10-10T16:44:36+5:302018-10-10T16:44:36+5:30

बॉलीवुड के बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक इवेंट के दौरान #MeToo कैंपेन पर बड़ा बयान दिया है।

metoo-hopes momentum continues with everyones support says aishwarya rai bachchan | #MeToo पर ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उम्मीद है कि यह मूमेंट लगातार जारी रहेगा

फाइल फोटो

तनुश्री दत्ता ने द्वारा नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप के बाद से एक के बाद एक नया खुलासा #Metoo के जरिए किए जा रहे हैं। निर्देशक विकास बहल, वरुण ग्रोवर, आलोक नाथ समेत कई सेलेब इसके लपेटे में आ गए हैं।

इस मुद्दे पर बयान देने से बचने वाले अमिताभ बच्चन के परिवार से पहली बार इस पर बयान दिया गया है। बॉलीवुड के बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक इवेंट के दौरान #MeToo कैंपेन पर बड़ा बयान दिया है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने #MeToo पर बात करते हुए कहा है कि, उन्हें उम्मीद है कि यह मूमेंट लगातार जारी रहेगा।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि मैंने हमेशा अपनी बात रखी है। पहले भी मैं इस बारे में बोलती रही हूं और आज भी मैं बोल रही हूं और भविष्य में भी मैं ऐसे मुद्दों को उठाती रहूंगी। अगर बात की जाए महिलाओं के आवाज उठाने की और अपनी कहानी सुनाने की तो यह नई बात नहीं है। 

यह काफी समय से हो रहा है लेकिन उस समय बहुत कम महिलाएं बोलती थीं। मुझे खुशी है कि आज कई सारी महिलाएं इसके बारे में बात कर रही हैं। मुझे उम्मीद है ये मूमेंट आगे बढ़ेंगा और महिलाएं अपनी बात रख पाएंगी। वहीं, तुनश्री दत्ता के आरोपों पर जब मीडिया ने बिग बी से जवाब मांगना चाहा था तो उन्होंने ये नहीं दिया था।

Web Title: metoo-hopes momentum continues with everyones support says aishwarya rai bachchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे