अक्षय कुमार ने #MeToo के सपोर्ट में उठाया बड़ा कदम, साजिद खान को मजबूरन छोड़नी पड़ी हाउसफुल 4

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 12, 2018 13:09 IST2018-10-12T12:58:33+5:302018-10-12T13:09:13+5:30

Akshay Kumar cancelled shooting of Housefull 4 to support #MeToo campaign: अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं ऐसे किसी शख्स के साथ काम नहीं करना चाहूंगा। जो किसी तरह के शोषण में शामिल हो। ऐसे सभी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए और न्यायिक तौर पर वो सजा मिलनी चाहिए जिसके लिए वे जिम्‍मेदार हैं।'

#MeToo: Akshay Kumar requests to producers of housefull 4 to cancel shoot | अक्षय कुमार ने #MeToo के सपोर्ट में उठाया बड़ा कदम, साजिद खान को मजबूरन छोड़नी पड़ी हाउसफुल 4

अक्षय कुमार ने #MeToo के सपोर्ट में उठाया बड़ा कदम, साजिद खान को मजबूरन छोड़नी पड़ी हाउसफुल 4

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा फैसला किया है। अक्षय ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर के कहा, 'मैं कल रात ही देश वापस लौटा और जो खबरें पढ़ीं वह परेशान करने वाली थीं।'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं हाउसफुल 4 के निर्माताओं जांच पूरी होने तक शूटिंग रद्द करने की गुजारिश की है। यह कुछ ऐसा है जिसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।'

अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं ऐसे किसी शख्स के साथ काम नहीं करना चाहूंगा। जो किसी तरह के शोषण में शामिल हो। ऐसे सभी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए और न्यायिक तौर पर वो सजा मिलनी चाहिए जिसके लिए वे जिम्‍मेदार हैं।'

उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार अपने ट्वीट में किसी भी शख्स या घटना का जिक्र नहीं किया है। लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर हाउसफुल 4 की शू‌टिंग रद्द करने की गुजारिश की बात की है।

इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि निर्देशक-अभिनेता साजिद खान पर #MeToo अभियान कि तहत लगे आरोपों के बाद उन्होंने यह फैसला किया है।


उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार के नाना पाटेकर के साथ काम करने को लेकर तनुश्री दत्ता ने सवावल उठाया था।

अक्षय से पहले हृतिक रोशन ने इसी तरह का कदम उठाते हुए अपनी आगामी फिल्म सुपर 30 के निर्देशक विकास बहल के साथ काम ना करने की जानकारी दी थी।

भारत में मीटू अभियान के शुरू होने के बाद यह पहला मौका है, जब किसी बड़े स्टार ने इस स्तर पर आगे आकर आरोपियों का विरोध किया है। भारत में दोबारा मीटू कैंपेन शुरू करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने यही मांग की थी।

उन्होंने इंडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के यही गुजारिश की थी जो भी शारीरिक शोषण या किसी भी तरह के शोषण के आरोपियों के साथ इंडस्ट्री के दूसरे लोगों को काम नहीं करना चाहिए। इसमें हृतिक और अक्षय पहली बार उभर कर सामने आए हैं।

साजिद खान ने छोड़ी हाउसफुल 4

खुद पर लगे आरोपों और अक्षय कुमार के ट्वीट के बाद साजिद खान ने भी हाउसफुल 4 से दूरी बना ली है। उन्होंने फिल्म छोड़ दी है। अब वे फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे।

 

English summary :
After the allegations of Tanushree Dutta on Nana Patekar of sexual harassment case, the #MeToo campaign is in news headlines everyday. Akshay Kumar has cancelled the shooting of Housefull 4. It is being speculated that after the charges of sexual harassment allegations against director-actor Sajid Khan under the #MeToo campaign, Akshay Kumar has taken this decision.


Web Title: #MeToo: Akshay Kumar requests to producers of housefull 4 to cancel shoot

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे