Mere Pyare Prime Minister Trailer: एक मां-बेटे के भावुक रिश्ते की कहानी बयां करती है फिल्म
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 11, 2019 09:29 IST2019-02-11T09:28:48+5:302019-02-11T09:29:00+5:30
डायरेक्टर राकेश ओम मेहरा की फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ का फैंस के सामने पेश कर दिया गया है।

Mere Pyare Prime Minister Trailer: एक मां-बेटे के भावुक रिश्ते की कहानी बयां करती है फिल्म
डायरेक्टर राकेश ओम मेहरा की फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ का फैंस के सामने पेश कर दिया गया है। फिल्म में अंजली पाटिल, ओम कन्नोजिया और नितीश वाधवा लीड रोल में हैं। फिल्म के इस ढाई मिनट के ट्रेलर में एक मां और बेटे के अनोखे रिश्ते की कहानी को बयां किया गया है।
कैसा है ट्रेलर
‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर‘ का यह ट्रेलर काफी दमदार है। कन्हैया नाम का एक लड़का अपनी मां के साथ स्लम में खुशी-खुशी रहता है। ट्रेलर की शुरुआत में कान्हू अपनी मां के साथ काफी खुश रहता है। लेकिन बाद में खुले में शौच करने गई कन्हैया की मां का रेप हो जाता है। इसके बाद कान्हू अपनी मां के लिए शौचालय बनाने का सपना देखने लगता है। कन्हैया अपने दो और दोस्तों के साथ प्राइम मिनिस्टर से मिलने की उम्मीद लिए पहुंचता है। इसके बाद ट्रेलर में कुछ कॉमेडी सीन भी दिखे हैं। ट्रेलर में अरिजीत सिंह की आवाज में टाइटल ट्रैक सुनाई देता है।
परेशानी के कारण कन्हैया प्राइम मिनिस्टर को एक पत्र लिखता है। जिसमें वह अपनी परेशानी बताता है और उसकी मां के साथ हुए रेप का न्याय पाने और स्लम में शौचालय बनाने की मांग करता है। पत्र का कोई जवाब नहीं आने पर और उसकी मां के परेशान होने पर वह प्राइम मिनिस्टर से मिलने के लिए दिल्ली जाता है और उनसे मिलने की कोशिशें करता है।
इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की स्क्रीनिंग कर दी गई है। ट्रेलर काफी भावुक करने वाला और प्यारा है जो फैंस को पसंद आने वाली हैफिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ के डारेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। वह इसके प्रोड्यूसर भी हैं।फिल्म में म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।