'छपाक' के आखिरी दिन इमोशनल हुईं मेघना गुलजार, दीपिका और विक्रांत के लिए लिखा भावुक पोस्ट

By मेघना वर्मा | Updated: June 6, 2019 16:43 IST2019-06-06T16:43:42+5:302019-06-06T16:43:42+5:30

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का पहला लुक ने ही लोगों के अंदर काफी एक्साइटमेंट छोड़ दी है। इस लुक में दीपिका एक एसिड अटैक लड़की के रुप में दिखाई दे रही हैं।

Meghna Gulzar shares post from last day of Deepika Padukone Chhapaak | 'छपाक' के आखिरी दिन इमोशनल हुईं मेघना गुलजार, दीपिका और विक्रांत के लिए लिखा भावुक पोस्ट

'छपाक' के आखिरी दिन इमोशनल हुईं मेघना गुलजार, दीपिका और विक्रांत के लिए लिखा भावुक पोस्ट

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म छपाक के शूटिंग में बिजी हैं। एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल की इस कहानी में दीपिका के लुक को लोगों न काफी पसंद किया है। वहीं गुरुवार को फिल्म की शूटिंग के लास्ट डे पर डायरेक्टर मेघना गुलजार इमोशनल हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर दीपिका और विक्रांत के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा। 

मेघना ने दीपिका और विक्रांत के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'और छपाक का ये आखिरी दिन है...मालती...अमोल...मैं तुम दोनों को अपने अंदर हमेशा रखूंगी। फिल्म में पूरी तरह से खुद को फिल्म में समर्पित करने के लिए शुक्रिया...तुम दोनों को शुक्रिया' इस पोस्ट में मेघना गुलजार दीपिका से गले लगते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में दीपिका फुल मेकअप में दिख रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग करते समय एक सीन में दीपिका बेहद इमोशनल हो गईं। जिसके बाद कुछ समय के लिए शूट को रोकना भी पड़ा। मगर दीपिका ने बाद में खुद को संभाला और शूट को पूरा किया। बताया जा रहा है कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है इसलिए काफी इमोशनल है। 

पहले लुक के लिए छा गईं दीपिका

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का पहला लुक ने ही लोगों के अंदर काफी एक्साइटमेंट छोड़ दी है। इस लुक में दीपिका एक एसिड अटैक लड़की के किरदार में दिखाई दे रही थीं। इस फोटो की तारीफ सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी की। 

दीपिका की फिल्म छपाक में उनके साथ विक्रांत मेसी नजर आएंगे। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी इस ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। 

Web Title: Meghna Gulzar shares post from last day of Deepika Padukone Chhapaak

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे