मनोज तिवारी की एक्स वाइफ को इस पंजाबी सिंगर से हुआ प्यार, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
By वैशाली कुमारी | Updated: October 12, 2021 17:26 IST2021-10-12T17:22:00+5:302021-10-12T17:26:55+5:30
मनोज तिवारी की एक्स वाइफ रानी तिवारी इन दिनों एक पंजाबी सिंगर एकम बावा के साथ सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी।

मनोज तिवारी
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की एक्स वाइफ रानी तिवारी इन दिनों एक पंजाबी सिंगर एकम बावा के साथ सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी।
दरअसल रानी तिवारी ने जो फोटो साझा की है उसमें वो एकम बावा के पीछे खड़ी दिखाई दे रहे हैं। वही एकम दोनों की सेल्फी ले रहे हैं। फोटो में रानी ने पिंक और वाइट धारीदार कुर्ते को पहन रखा है तो एकम ने पिंक एंड व्हाइट कांबिनेशन की टीशर्ट पहनी हुई है। रानी तिवारी इस तस्वीर में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने यह फोटो शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि "दिल की फीलिंग जरूर पढ़ना एक बार.. हर पल मोहब्बत करने का वादा है आप, हर पल साथ निभाने का वादा है आप, कभी यह मत समझना हम आपको भूल जाएंगे जिंदगी भर चलने का वादा है आप आई लव यू मेरी जान माय हार्ट बीट।
वहीं दूसरी तरफ एकम बावा ने इटाइम्स से बातचीत में बताया कि हर दिन प्यार महसूस करना एक अच्छा एहसास है उनके साथ होने के लिए मैं भगवान को बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा। वहीं दूसरी तरफ मनोज तिवारी अब अपनी जिंदगी में बहुत आगे बढ़ चुके हैं। उनकी दूसरी पत्नी का नाम सुरभि तिवारी है। कुछ समय पहले उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। इसके अलावा रानी और मनोज की भी एक बेटी है जिसका नाम दिया है।
आपको बता दें कि मनोज तिवारी और रानी की शादी साल 1999 में हुई थी 14 साल गुजारने के बाद साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया।