'हनुमान भगवान नहीं हैं, हमने उन्हें भगवान बनाया क्योंकि...', आदिपुरुष के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर के बयान पर हंगामा, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: June 20, 2023 01:41 PM2023-06-20T13:41:22+5:302023-06-20T13:44:52+5:30

मनोज मुंतशिर ने एक न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान यह बात कही। रामायण पर आधारित बहुभाषी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ इस बीच देश के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं और नेपाल में सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Manoj Muntashir Says Hanuman 'Bhagwaan Nahi Hai,' in tv interview starts new controvesry | 'हनुमान भगवान नहीं हैं, हमने उन्हें भगवान बनाया क्योंकि...', आदिपुरुष के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर के बयान पर हंगामा, देखें वीडियो

मनोज मुंतशिर के एक और बयान पर सोशल मीडिया में हंगामा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रभास और कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से एक के बाद एक विवादों में घिरी हुई है। अब, इसके संवाद लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला इन विवादों के केंद्र में आ गए हैं। अब उनका एक और ताजा बयान सामने आने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दरअसल, एक टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान मनोज मुंतशिर ने कहा कि हनुमान भगवान नहीं थे और उनकी भक्ति में इतनी शक्ति थी कि लोगों ने उन्हें भगवान बना दिया। अब इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है।

मनोज मुंतशिर ने 'आज तक' न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान यह बात कही। रामायण पर आधारित बहुभाषी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ सोमवार को देश के कई शहरों में प्रदर्शन किये गए और नेपाल में सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी को भी लोगों की भावनाएं आहत करने का अधिकार नहीं है।

बता दें कि फिल्म को लेकर विवाद बढ़ने के बीच उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में दर्शक सड़कों पर उतर आए, जबकि मुंबई पुलिस फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला के अनुरोध पर उन्हें सुरक्षा देने पर सहमत हो गई। 

गौरतलब है कि ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म की उसके संवाद, उसके कुछ पात्रों के चित्रण के लिए आलोचना की जा रही है। नेपाल में फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवादों को लेकर उठे विवाद और फिल्म में माता सीता का उल्लेख "भारत की बेटी" के रूप में किये जाने के बाद ‘आदिपुरुष’ सहित सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर सोमवार को रोक लगा दी गई। मुंबई में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिल्म के लेखक और निर्देशक देशभर में हंगामे के बाद फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए तैयार हो गए हैं।

प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज के अनुसार, फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में 340 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को फिल्म का विरोध हुआ है। वहीं अयोध्या में संतों ने फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि फिल्म के संवाद सुनकर खून खौल उठता है। वाराणसी में लोगों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया और ओम राउत निर्देशित फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। 

Web Title: Manoj Muntashir Says Hanuman 'Bhagwaan Nahi Hai,' in tv interview starts new controvesry

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे