मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड के इस डारेक्टर को लेकर किया खुलासा, कहा खुद महंगी खराब पीते हैं और गरीब दोस्तों को...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 13, 2020 14:30 IST2020-03-13T14:30:04+5:302020-03-13T14:30:04+5:30

मनोज बाजपेयी ने कई अहम खुलासे किए हैं। मनोज ने कहा है कि एक बार बार अनुभव ने मुझसे कहा था कि तुम जानते हो ये ड्रिंक कितने रुपये की है।

manoj bajpayee revealed secret of anubhav sinha | मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड के इस डारेक्टर को लेकर किया खुलासा, कहा खुद महंगी खराब पीते हैं और गरीब दोस्तों को...

फाइल फोटो

Highlightsबॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेपी अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैंमनोज अब तक एक से एक नायाब फिल्में फैंस के सामने पेश कर चुके हैं।

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेपी अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। मनोज अब तक एक से एक नायाब फिल्में फैंस के सामने पेश कर चुके हैं। हाल ही में मनोज ने थप्पड़ डारेक्टर अनुभव सिन्हा को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। एक्टर ने कहा है कि जैसे वह खुद को दिखाते हैं वैसे वो सोशल नहीं हैं। अनुभव से उनकी मुलाकात कैसे हुई ये भी एक्टर ने बताया है।

 मिड डे को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कई अहम खुलासे किए हैं। मनोज ने कहा है कि  एक बार बार अनुभव ने मुझसे कहा था कि तुम जानते हो ये ड्रिंक कितने रुपये की है। फिर उन्होंने पूछा क्या तुम स्कॉच और  व्हिसकी में अंतर जानते हो। मैं उनसे नफरत करने लगा।

लेकिन अनुभव ऐसे  ही हैं। वह अपने लिए हमेशा स्कॉच रखते थे और गरीब दोस्तों के लिए ओल्ड मॉन्क परोसते हैं। फर्क इससे नहीं पड़ता है कि वह सोशल मीडिया पर कितने सोशल हैं। मनोज की ये बातें चौंकाने वाली हैं।

मनोज ने बताया है कि 2007 में वह 1971 फिल्म की शूटिंग के दौरान बाल बाल बचे थे। फिल्म की शुटिंग को याद करते हुए हाल ही में एक्टर ने बताया है कि  जब वह मनाली में शूटिंग करने गए थे तो वह सर्दियों में वह दो बार बाल बाल बचे थे।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक पोस्टर को साझा करते हुए लिखा,फिल्म की कुछ यादें आपको छोड़ती नहीं हैं! '1971' वह फिल्म है. 2 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता !! अत्यधिक सर्दी में मनाली में बिताए हर एक पल को प्यार किया। जहां लगभग मेरी जान चली गई थी। मैं उन 60 दिनों के फिल्मांकन को नहीं भूल सकता हूं।
 

Web Title: manoj bajpayee revealed secret of anubhav sinha

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे