फैंस के लिए खुशखबरी, दिवाली पर मनोज बाजपेयी-दिलजीत की 'सूरज पर मंगल भारी' का होगा धमाका

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 12, 2020 14:20 IST2020-10-12T14:20:04+5:302020-10-12T14:20:04+5:30

अभिनेता मनोज वाजपेयी की हास्य आधारित फिल्म ''सूरज पे मंगल भारी'' 13 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में वाजपेयी के अलावा दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख भी अभिनय करते नजर आएंगी

manoj-bajpayee-diljit-dosanjh-fatima-sana-shaikh-movie-suraj-pe-mangal-bhari-release-on-diwali | फैंस के लिए खुशखबरी, दिवाली पर मनोज बाजपेयी-दिलजीत की 'सूरज पर मंगल भारी' का होगा धमाका

फैंस के लिए खुशखबरी, दिवाली पर मनोज बाजपेयी-दिलजीत की 'सूरज पर मंगल भारी' का होगा धमाका

Highlightsकेन्द्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमा घर खोलने की अनुमति दे दी हैजी स्टूडियोज के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने की है।

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की वजह से कई फिल्में पोस्टपोन हो गई और की बड़ी फिल्में अधर में लटक गई। कई महीनों से सिनेमाघर भी इसी कारण से बंद थे। लेकिन अब सिनेमाघर खुलने का ऐलान हो चुका है और अब बड़ी फिल्म की रिलीज को लेकर भी धमाका हो चुका है।

अभिनेता मनोज वाजपेयी की हास्य आधारित फिल्म ''सूरज पे मंगल भारी'' 13 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में वाजपेयी के अलावा दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख भी अभिनय करते नजर आएंगी। जी स्टूडियोज के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने की है।

फिल्म का पहला पोस्टर मंगलवार को जारी किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमा घर खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लेकिन फैंस फिल्म की रिलीज के लिए काफी खुश हैं। 

बता दें कुछ दिनों पहले मनोज बाजपेयी का एक गाना 'बंबई में का बा 'रिलीज हुआ। इस गाने को सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट पर खूब पसंद किया गया। इस गाने के बाद कुछ दिन पहले तक सूर्यवंशी को लेकर कहा जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दिवाली पर रिलीज होगी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि सूर्यवंशी दिवाली पर रिलीज नहीं होगी। रोहित शेट्टी मौजूदा हालात को देखते हुए अभी अपनी बड़ी फिल्म को रिलीज करने से कतरा रहे हैं।


 

Web Title: manoj-bajpayee-diljit-dosanjh-fatima-sana-shaikh-movie-suraj-pe-mangal-bhari-release-on-diwali

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे