Suraj Pe Mangal Bhari Trailer:लोटपोट कर देगा मंगल पे भारी का ट्रेलर, इस दीवाली हंसी का तड़का लगाएंगे मनोज-दिलजीत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 21, 2020 15:17 IST2020-10-21T15:17:04+5:302020-10-21T15:17:04+5:30

मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म सूरज पे मंगल भारी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही है।

manoj-bajpayee-diljit-dosanjh-and-fatima-sana-shaikh-starrer-suraj-pe-mangal-bhari-trailer | Suraj Pe Mangal Bhari Trailer:लोटपोट कर देगा मंगल पे भारी का ट्रेलर, इस दीवाली हंसी का तड़का लगाएंगे मनोज-दिलजीत

Suraj Pe Mangal Bhari Trailer:लोटपोट कर देगा मंगल पे भारी का ट्रेलर, इस दीवाली हंसी का तड़का लगाएंगे मनोज-दिलजीत

Highlightsदिलजीत दोसांझ और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख साथ आएंगे नजर13 नवंबर को र‍िलीज होने वाली है फ‍िल्‍म सूरज पे मंगल भारी

पिछले कुछ दिनों से मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख की आने वाली फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' काफी समय से सुर्खियों में है। ये फिल्म दिलावी के मौके पर फैंस को मनोरंजित करेगी। फिल्म के पोस्टर के बाद अब इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर आप हंस हंसकर लोटने वाले हैं।

 यह फिल्म 1995 के बॉम्बे में सेट की गयी है। निर्देशक ने उस वक़्त के बॉम्बे शहर को बखूबी से परदे पर उतारा है। फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट और 16 सेकंड का है।  फिल्म में दिलजीत बने हैं सूरज सिंह ढिल्लन और मनोज बाजपेयी बने हैं मधु मंगल राणे। मंगल यानि मनोज बाजपेयी एक जासूस हैं जो शादियों से पहले होने वाले दूल्हे की जासूसी करता है।

वहीं, सूरज अपने घरवालों के साथ शादी के लिए लड़की को देखने जाता है। लेकिन इसी जासूसी में मंगल एक बार सूरज का रिश्ता भी तुड़वा देता है। इसके बाद सूरज इस बात का बदला मंगल से लेने की ठान लेता है जिसके बाद फिल्म में बहुत कुछ मजेदार होने वाला है। व 

एक नजर में फिल्म का ट्रेलर देखकर आपको ऋषिकेश मुखर्जी और बासु चटर्जी की कॉमन मैन वाली कॉमिडी फिल्मों की याद जरूर आएगी।ट्रेलर लाजवाब है और फैंस को गुदगुदाने की कोशिश करता है। उम्‍मीद है कि जब फ‍िल्‍म रिलीज होगी तो दर्शकों को पसंद आएगी। फिल्म में पहली बार एक दम नए रूप में मनोज फैंस से रूबरू होने वाले हैं।

फिल्म में फातिमा सना शेख मनोज बाजपेयी की छोटी बहन के किरदार में हैं, मनोज पहवा, अन्नू कपूर और सुप्रिया पिलगांवकर जैसी मजबूत सपोर्टिंग कास्ट मौजूद है। अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 13 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है।

Web Title: manoj-bajpayee-diljit-dosanjh-and-fatima-sana-shaikh-starrer-suraj-pe-mangal-bhari-trailer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे