मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रेडिक्शन: बॉक्स ऑफिस पर धुंआदार कमाई सकती है कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ' झांसी, पढ़िए 5 कारण
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 25, 2019 09:15 IST2019-01-25T08:07:08+5:302019-01-25T09:15:49+5:30
Manikarnika Box Office Collection Prediction (मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रेडिक्शन): इस हफ्ते कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ फैंस के सामने रिलीज होने वाली है।

Manikarnika Box Office Collection Prediction (मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रेडिक्शन): Movie Manikarnika Day 1 Collection Expectation
हर हफ्ते की तरह से इस हफ्ते भी पर्दे पर एक शानदार फिल्म उतरने वाली है जो फैंस को अपनी तरफ खींच सकती है। इस हफ्ते कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ फैंस के सामने रिलीज होने वाली है। यह साल 2019 की पहली बिग बजट फिल्म है, जो करीब 125 करोड़ के बजट में बनी है। ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ के ट्रेलर को दर्शकों से जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है,ऐसे में अब फिल्म से खासा उम्मीदे हैं। अगर आप भी फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ का फर्स्ट-डे, फर्स्ट शो देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिल्म को लेकर ये खास बातें पहले से जान लें जिनसे साफ हो रहा है कि फिल्म 200 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।
फिल्म का डायरेक्शन
एक्ट्रेस कंगना रनौत को फैंस ने अब तक केवल स्क्रीन पर अभिनय करते हुए ही देखा है लेकिन यह पहला मौका है जब उन्होंने किसी फिल्म का डायरेक्शन किया है। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि वह अभिनय की तरह से डायरेक्शन में भी पूरा इंसाफ फैंस के साथ करेंगी।
किसने लिखी
खास बात ये है कि फैंस के ऊपर से अभी बाहुबली का बुखार अभी तक नहीं उतरा है और अब मणिकर्णिका जैसी शानदार फिल्म उनके सामने पेश होने वाली है। दरअसल बाहुबली सीरीज के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही मणिकर्णिका की कहानी को लिखा है। ऐसे में अब फैंस को फिल्म से और भी ज्यादा उम्मीदे हो गई हैं कि फिल्म बाहुबली की तरह से ही खास कुछ देने वाली है।
इस साल की सबसे बड़े बजट की
फिल्म साल के शुरूआत में ही रिलीज हो रही है। साथ ही फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है। ऐसे में फिल्म में बजट को देखते हुए फिल्म को लेकर खासा उत्साह फैंस के बीच बना हुआ है।‘मणिकर्णिका’ भी साल 2019 की पहली बिग बजट फिल्म है, जिसकी जबरदस्त ओपनिंग लगना पक्का माना जा रहा है।
शानदार एक्शन
फिल्म के ट्रेलर से इतना को साफ है कि इसमें फैंस जबरदस्त एक्शन मिलने वाले हैं। ऐसे में झांसी की रानी के स्टाइल के एक्शन को देखने के लिए फैंस के बीच गजब का उत्साह बना हुआ है।
कलाकार
ऐसे तो फिल्म में लीड रोल में कंगना रनौत हैं। लेकिन कंगना के अलावा भी एक से बढ़कर एक कलाकार हैं। दर्शकों को इसमें डैनी डैंग्जोपा, कुलभूषण खरबंदा और जीशान आयूब जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखाई देंगे